scorecardresearch
 

नेमार ने ब्राजील को दिलाई जीत, क्रोएशिया को 3-1 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप 2014 के पहले मैच में ब्राजील ने बाजी मार ली. रोमांचक मुकाबले में ब्राजील ने क्रोएशिया को 3-1 से हराया. ब्राजील की तरफ से नेमार ने 2 और ऑस्कर ने एक गोल किए. इस जीत के साथ ही ब्राजील के खाते में 3 अंक जुड़ गए हैं.

Advertisement
X
ब्राजील की खिलाड़ी नेमार
10
ब्राजील की खिलाड़ी नेमार

फीफा वर्ल्ड कप 2014 के पहले मैच में ब्राजील ने बाजी मार ली. रोमांचक मुकाबले में ब्राजील ने क्रोएशिया को 3-1 से हराया. ब्राजील की तरफ से नेमार ने 2 और ऑस्कर ने एक गोल किए. इस जीत के साथ ही ब्राजील के खाते में 3 अंक जुड़ गए हैं.

Advertisement

ब्राजील की तरफ से नेमार ने 29वें मिनट में पहला गोल किया. दूसरा गोल भी नेमार ने ब्राजील की तरफ से खेल के 71वें मिनट में किया. नेमार ने पेनल्‍टी किक के जरिए ब्राजील के लिए दूसरा गोल दागा.

मैच में अंतिम पलो में 90वें मिनट पर तीसरा गोल ब्राजीलियन खिलाड़ी ऑस्कर ने किया. ऑस्कर के इस गोल से ब्राजील 3-1 के फासले पर आ गई और उसकी जीत पक्की हो गई.

हालांकि मैच का पहला गोल शुरुआती मिनटों में ही क्रोएशिया का खाते में गया. बिना मेहनत का ये गोल क्रोएशिया को ब्राजीली खिलाड़ी मार्सेलो की गलती से मिला. मार्सेला का पैर लगने बॉल ब्राजील के ही गोल पोस्ट में दाखिल हो गई. जिससे वर्ल्‍ड कप का पहला गोल क्रोएशिया के नाम हो गया. ब्राजील के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी ने खुद अपनी टीम के खिलाफ गोल किया.

Advertisement
Advertisement