scorecardresearch
 

‘रियाल मैड्रिड में कभी नहीं जाएंगे नेमार’

स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी जेर्रार्ड पिक इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनके साथी खिलाड़ी नेमार बार्सिलोना को छोड़कर रियाल मैड्रिड में नहीं जाएंगे. ब्राजील के नेमार को अभी भी क्लब के साथ अपना अनुबंध बढ़ाना है जिसके कारण ऐसी अटकलें हैं कि वह मैड्रिड जा सकते हैं.

Advertisement
X
नेमार
नेमार

स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी जेर्रार्ड पिक इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनके साथी खिलाड़ी नेमार बार्सिलोना को छोड़कर रियाल मैड्रिड में नहीं जाएंगे. ब्राजील के नेमार को अभी भी क्लब के साथ अपना अनुबंध बढ़ाना है जिसके कारण ऐसी अटकलें हैं कि वह मैड्रिड जा सकते हैं. मैड्रिड के खिलाड़ी रॉर्बर्टे कार्लोस ने हाल ही में कहा था कि वह नेमार को मैड्रिड में ला सकते हैं.

वेबसाइट goal.com ने रविवार को पिक के हवाले से लिखा, ‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नेमार कभी भी मैड्रिड में नहीं जाएंगे. वह बार्सिलोना को काफी पसंद करते हैं. मुझे लगता है कि वह बार्सिलोना में काफी सालों तक टिके रहेंगे.’

पिक ने अपने भविष्य के बारे में भी कहा कि वह करियर के अंत में किसी और लीग में जा सकते हैं लेकिन मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़ने की बात को उन्होंने खारिज किया.

उन्होंने कहा, ‘मैं भविष्य में अपने करियर के अंत में किसी और लीग में खेल सकता हूं. हो सकता है अमेरिका में, लेकिन आगे क्या होगा कोई नहीं जानता.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सिटी से ज्यादा अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को पसंद करता हूं. इसलिए मैं सिटी नहीं जा सकता.’

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement