स्पेन की चैंपियन फुटबॉल टीम बार्सीलोना के साथ नेमार के कॉन्ट्रैक्ट विवाद पर अटकलें खत्म हो गई हैं क्योंकि ब्राजील के इस स्ट्राइकर ने इस स्पैनिश टीम के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का फैसला किया है. नेमार के एजेंटों ने यह जानकारी दी.
24 साल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नेमार वर्ल्ड फुटबॉल के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल हैं और बार्सीलोना में लियोनेल मेसी और लुई सुआरेज के साथ मिलकर बेहतरीन स्ट्राइक तिकड़ी बनाते हैं.
नेमार का प्रतिनिधत्व करने वाली एजेंसी एनएन कंसल्टोरिया ने कहा, ‘खिलाड़ी ने अपने परिवार के साथ मिलकर एफसी बार्सीलोना के साथ ही रहने का फैसला किया है और अपने अनुबंध को पांच और साल के लिए बढ़ाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘अनुबंध को इस हफ्ते अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस फैसले के साथ इस स्टार के भविष्य को लेकर अटकलों पर विराम लग गया है.’
नेमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे खुशी है कि मैं यह सपना देखता रहूंगा. बार्सा जिंदाबाद और कैटालोनिया जिंदाबाद.’
Muito feliz de continuar vivendo esse sonho! VISCA BARÇA y VISCA CATALUNYA 🔴🔵 pic.twitter.com/N8KXEgt5eA
— Neymar Jr (@neymarjr) June 30, 2016