scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कपः मेसी का फेवर करने का आरोप झेल चुके रिजोली होंगे फाइनल मैच के रेफरी

इटली के निकोला रिजोली को जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच मरकाना स्टेडियम में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए रेफरी चुना गया है.

Advertisement
X
रेफरी रिजोली के साथ मेसी
रेफरी रिजोली के साथ मेसी

इटली के निकोला रिजोली को जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच मरकाना स्टेडियम में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए रेफरी चुना गया है. रिजोली वही रेफरी हैं जिन पर बेल्जियम के मैनेजर मार्क विलमोट्स ने अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का फेवर करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने बेल्जियम को 1-0 से हराया था और इसी मैच के बाद मार्क ने ये आरोप लगाया था. मार्क ने बेल्जियम की हार के बाद कहा था, 'मैं कोई रोते हुए बच्चे जैसी बात नहीं करना चाहता लेकिन मैंने देखा है कि रिजोली अर्जेंटीना के खिलाफ कभी फाउल नहीं देते. जब भी मेसी के साथ कुछ होता है रेफरी उसे फ्री-किक दे देता है. मैंने देखा कि मेसी ने 3 फाउल किए और उसे एक भी येलो कार्ड नहीं मिला और हमने एक फाउल किया और हमें एक येलो कार्ड मिल गया.'

इससे पहले 1978 में सर्जियो गोनेला और 2002 में पीरलुइगी कोलिना वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में रेफरी रह चुके हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में रिजोली का यह चौथा मैच होगा. इससे पहले वह लीग राउंड के दौरान स्पेन और नीदरलैंड्स के बीच, अर्जेंटीना और नाइजीरिया के बीच व क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और बेल्जियम के बीच मैच में रेफरी रह चुके हैं.

Advertisement

मौजूदा वर्ल्ड कप के अपने पिछले तीन मैचों में रिजोली कुल नौ खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखा चुके हैं, हालांकि उन्होंने अब तक एक बार भी रेड कार्ड नहीं दिखाया है. फाइनल मैच में उनके दो सहायक रेनाटो फावेरनी और एंद्रीया स्टेफानी भी इटली के ही हैं, जबकि चौथे अधिकारी कार्लोस वेरा इक्वाडोर के हैं.

रिजोली ने 1998 में इटली की सीरीज-सी टूर्नामेंट से रेफरी के करियर की शुरुआत की, और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2007 में पदार्पण किया.

Advertisement
Advertisement