scorecardresearch
 

नाईजीरिया का दूसरा एथलीट डोप टेस्ट में पाजीटिव

राष्ट्रमंडल खेलों में एक ही प्रतिबंधित पदार्थ के इस्तेमाल के लिये नाईजीरिया के दूसरे एथलीट के पाजीटिव पाये जाने से डोपिंग का दूसरा मामला सामने आया. करीब एक दिन पहले ही एक और नाईजीरियाई एथलीट इस टेस्ट में पाजीटिव पायी गयी थी.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों में एक ही प्रतिबंधित पदार्थ के इस्तेमाल के लिये नाईजीरिया के दूसरे एथलीट के पाजीटिव पाये जाने से डोपिंग का दूसरा मामला सामने आया. करीब एक दिन पहले ही एक और नाईजीरियाई एथलीट इस टेस्ट में पाजीटिव पायी गयी थी.

सीजीएफ अध्यक्ष माइक फेनेल ने कहा कि बाधा दौड़ एथलीट सैमुअल ओकोन को मिथाइलहेक्साअमाइन के लिये पाजीटिव पाया गया. यही प्रतिबंधित पदार्थ हमवतन ओसायेमी ओलुडाम्बो के नमूने में पाया गया था जो महिला 100 मी की स्वर्ण पदकधारी थी.

ओकोन पुरूष 110 मी बाधा दौड़ फाइनल्स में छठे स्थान पर रहे थे. ओसायेमी भी इसी प्रतिबंधित पदार्थ के लिये दोषी पायी गयी थी और उनका बी नमूने का परिणाम कल पता चलेगा.

फेनेल ने कहा, ‘हमने बीती रात तक 1200 डोपिंग टेस्ट कर लिये हैं. लेकिन मुझे यह घोषित करते हुए दुख हो रहा है कि दूसरा एथलीट डोपिंग का दोषी पाया गया है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अब दूसरा डोपिंग का पाजीटिव मामला सामने आया है. नाईजीरिया के सैमुअल ओकोन, जो 110 मी बाधा दौड़ एथलीट हैं, को उसी मिथाइलहेक्साअमाइन के लिये दोषी पाया गया है.’{mospagebreak}

फेनेल ने कहा, ‘हमारे डोपिंग रोधी मानकों के हिसाब से मिथाइलहेक्साअमाइन एक प्रतिबंधित पदार्थ है, हमने एथलीट को दोषी पाया है और हम आज इसकी सुनवाई करेंगे.’

सीजीएफ प्रमुख ने हालांकि इस बात से इंकार किया कि डोपिंग टीम सभी नाईजीरियाई खिलाड़ियों का टेस्ट करेगी और उन्होंने कहा कि यह सीजीएफ के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता .

यह पूछे जाने पर कि एथलीटों के शरीर में यह प्रतिबंधित पदार्थ क्यों पाया जा रहा है जबकि ऐसे ही मामले भारतीय खिलाड़ियों के सामने भी आये थे तो इसका मतलब है कि उनके खाने में यह पदार्थ मौजूद है .

फेनेल ने कहा, ‘आप सही हैं, यही पदार्थ पाया जा रहा है. मैं बिलकुल निश्चित होकर नहीं कह सकता. ऐसा लगता है कि यह ‘डाइट सप्लीमेंट्स’ से ही आ रहा है. पूरी दुनिया में सप्लीमेंट का उद्योग काफी अनियमित है.’ उन्होंने कहा, ‘यह चिंता का कारण है. वाडा ने सप्लीमेंट्स पर सर्वे नियुक्त किया है लेकिन मेरे पास अभी इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है.’

Advertisement
Advertisement