ऐसा शायद आपने इससे पहले कभी नहीं सुना होगा, जब एक पारी में किसी टीम के 9 बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हों. यह अनोखा रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक में एक मैच के दौरान बना, जब पैराग्वे क्रिकेट क्लब टीम के 9 बल्लेबाज 0 पर आउट हो गए.
an incredible 9 ducks in @PragueCricket's 2nd XI's reply chasing 127! well batted Aditya!!
http://t.co/DwnEVAFMll pic.twitter.com/z2ZP2oICt0
— Czech Cricket (@CzechCricket) June 1, 2015
'चेक क्रिकेट यूनियन प्रो 40 लीग' के इस मैच में बोहमियन क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 125 रन बनाए. मैच जीतने के लिए पैराग्वे क्रिकेट क्लब को 126 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 54 पर ढेर हो गई. पैराग्वे की पारी में सिर्फ 2 बल्लेबाज ही खाता खोल पाए, बाकी 9 बल्लेबाजों 0 पर चलते बने . तीसरे नंबर पर खेलने उतरे आदित्य जायसवाल ने नाबाद 43 और अभी सामनाथ ने 1 रन बनाया. पारी में बाकी 10 रन एक्स्ट्रा से आए थे.चेक की राष्ट्रीय टीम साल 2000 से आईसीसी की एफिलिएट सदस्य है.
एक पारी में 10 बल्लेबाज भी हो चुके हैं 0 पर आउट
आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल लिवरपूल के पास चेशायर लीग के एक थर्ड डिविजन मैच में विरल टीम के 10 बल्लेबाज 0 पर आउट हो गए थे. सिर्फ 11वें नंबर का बल्लेबाज ही टीम की तरफ से खाता खोल पाया था.
टेस्ट में भारत के नाम पर भी दर्ज है रिकॉर्ड
टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 6 बल्लेबाज 0 पर आउट हो चुके हैं और यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के नाम है. पिछले साल मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में टीम इंडिया के 6 बल्लेबाजों को 0 पर आउट किया था. ये बल्लेबाज थे-मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार और पंकज सिंह.