आईपीएल 2016 में लगातार टॉस जीत कर फील्डिंग लेने का प्रचलन चल पड़ा है क्योंकि इस टूर्नामेंट के दौरान टीमें लक्ष्य का पीछा करती हुई मैच लगातार मैच जीत रही हैं. टॉस जीतने वाला कप्तान बेहिचक विपक्षी टीम को बल्लेबाजी के लिए उतारता रहा है. टॉस जीत कर जिस किसी कप्तान ने पहले बल्लेबाजी ली उसे मुंह की खानी पड़ी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद इस टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और साथ ही मैच में जीत भी दर्ज की. आज एक बार फिर अपने 10 में से सात मुकाबले जीत कर टॉप पर विराजमान हैदराबाद का दिल्ली से मुकाबला होने जा रहा है. इन दोनों टीमों के कई धुरंधर क्रिकेटर रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आज कौन कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं.
1. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 के दौरान डेविड वार्नर और शिखर धवन की जोड़ी से ही अपने पारी की शुरुआत करवाई है. इस टूर्नामेंट में हैदराबाद और कोलकाता ही ऐसी दो टीमें हैं जिन्होंने अपने सलामी जोड़ी को नहीं बदला है.
2. हैदराबाद में खेले गए आईपीएल मैचों में डेविड वार्नर ने 65.58 की औसत और 164.99 के स्ट्राइक रेट से 787 रन बनाए हैं. उन्होंने यहां एक शतक और आठ अर्धशतक जमाए हैं.
3. आईपीएल में डेविड वार्नर को 3,000 रन पूरे करने के लिए केवल छह रनों की आवश्यकता है. वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले केवल दूसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं.
4. संजू सैमसन छिन लेंगे विराट कोहली से आईपीएल का यह रिकॉर्ड. इसके लिए उन्हें केवल 30 रन और बनाने हैं. यह रिकॉर्ड है एक हजारी बनने वाले सबसे युवा बल्लेबाज होने का.
5. आईपीएल में दो हजार रन बनाने के लिए जेपी डुमिनि को केवल 47 रन और चाहिए.
6. शिखर धवन आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन सकते हैं. उन्हें इस क्लब में शामिल होने के लिए केवल 76 रनों की जरूरत है. सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. हालांकि अब वो चार हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने की दहलीज पर खड़े हैं. रैना के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, क्रिस गेल और एमएस धोनी आईपीएल में तीन हजार रन बना चुके हैं.
7. बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टी20 क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए केवल एक और विकेट की दरकार है. हालांकि आईपीएल में मुस्तफिजुर ने केवल 13 विकेट लिए हैं. 8. इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे भुवनेश्वर कुमार को केवल दो और विकेट चाहिए टी20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए. इस टूर्नामेंट के दौरान ही उन्होंने आईपीएल में भी अपने 50 विकेट पूरे किए हैं. गौरतलब है कि केवल 35 क्रिकेटरों ने आईपीएल में अब तक 50 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है.
9. आशीष नेहरा आईपीएल में 97 विकेट ले चुके हैं. विकेटों की शतक से नेहरा केवल तीन कदम की दूरी पर हैं. उनसे पहले केवल पांच गेंदबाजों ने आईपीएल में 100 विकेट लेने का कारनामा किया है. इस क्लब की अगुआई 143 विकेटों के साथ लसिथ मलिंगा कर रहे हैं जबकि उनके पीछे अमित मिश्रा (121), पीयूष चावला (118), हरभजन सिंह (117) और ड्वेन ब्रावो (117) खड़े हैं.