scorecardresearch
 

निरूपमा संजीव की नजर स्वर्ण पदक पर

भारत की पूर्व नंबर एक टेनिस स्टार निरूपमा संजीव का कहना है कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं और इससे कम कुछ भी नहीं चलेगा.

Advertisement
X

Advertisement

भारत की पूर्व नंबर एक टेनिस स्टार निरूपमा संजीव का कहना है कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं और इससे कम कुछ भी नहीं चलेगा.

निरूपमा राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की ओर से महिला युगल और मिश्रित युगल में भाग लेगी.

करीब 10 साल तक भारतीय टेनिस की निर्विरोध स्टार रहीं निरूपमा ने कहा, ‘मैं महिला युगल और मिश्रित युगल स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रही हूं. अगर आप मेहनत करते हैं तो आपका प्रदर्शन भी अच्छा रहता है.’

इस टेनिस खिलाड़ी ने साथ ही उम्मीद जताई, ‘पुरूष स्पर्धा में भारत के पास पदक जीतने की अच्छी संभावना है क्योंकि हमारी जोड़ी शानदार फार्म में है लेकिन महिला वर्ग में पदक में बारे में मैं सुनिश्चित नहीं हूं.’

उन्होंने कहा, ‘पहला मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. अगर मैं इसमें अच्छा प्रदर्शन कर पाई तो उम्मीद है कि लय बन जाएगी.’

Advertisement

निरूपमा को पहले सानिया के साथ महिला युगल में खेलना था लेकिन उनके गैर वरिय होने के कारण यह योजना बदल दी गई. निरूपमा ने कहा, ‘पहले यह निर्णय लिया गया कि मैं सानिया के साथ नहीं खेलूंगी क्योंकि इस समय मेरी कोई रैंकिंग नहीं. अगर हमने साथ में जोड़ी बनाई होती तो हमारी रैंकिंग नहीं बनती.’

पिछले साल वापसी के बाद निरूपमा ने अमेरिका और चीन में कुछ आईटीएफ प्रतियोगितायें खेली हैं. वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली निरूपमा को पेशेवर टेनिस में वापस लौटने का भरोसा है.

उन्होंने कहा, ‘मैं वापसी के बारे में नहीं सोच रही थी और केवल मजे के लिये खेल रही थी. लेकिन कुछ प्रतियोगितायें खेलने और एक रैंकिंग वाली खिलाड़ी को हराने के बाद मैंने वापसी का फैसला किया.’

Advertisement
Advertisement