वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पहले दौर में ही उलटफेर का शिकार होना पड़ा.
रोमानिया की दिग्गज हालेप को महिला एकल के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-44 केया कनेपी ने मात देकर बाहर किया.
एस्टोनिया की टेनिस खिलाड़ी कनेपी ने हालेप को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी और अगले दौर में प्रवेश कर लिया.
Thankfully someone asked @Simona_Halep about her "Money" nickname.#CincyTennis pic.twitter.com/8JwYfF1Pob
— 🇷🇴WTA Romania🇷🇴 (@WTARomania) August 18, 2018
हालेप ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शहर काफी व्यस्त है. मुझे छोटी जगहें पसंद हैं. मैं काफी शांत रहने वाली इंसान हूं. मैं शिकायत नहीं कर रही. मैं बस यह कहूंगी कि कोर्ट में पहुंचने के बाद मैं 100 प्रतिशत अच्छा महसूस नहीं कर रही थी.'