scorecardresearch
 

US ओपन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार वर्ल्ड नंबर-1 हालेप

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने इस साल फ्रेंच ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीता. इसके बाद विंबलडन के तीसरे दौर का मुकाबला गंवाया और अब यूएस ओपन के पहले ही दौर में हार गईं. वह साल के पहले ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलिया) के फाइनल में हारी थीं.

Advertisement
X
सिमोना हालेप
सिमोना हालेप

Advertisement

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पहले दौर में ही उलटफेर का शिकार होना पड़ा.

रोमानिया की दिग्गज हालेप को महिला एकल के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-44 केया कनेपी ने मात देकर बाहर किया.

एस्टोनिया की टेनिस खिलाड़ी कनेपी ने हालेप को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी और अगले दौर में प्रवेश कर लिया.

हालेप ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शहर काफी व्यस्त है. मुझे छोटी जगहें पसंद हैं. मैं काफी शांत रहने वाली इंसान हूं. मैं शिकायत नहीं कर रही. मैं बस यह कहूंगी कि कोर्ट में पहुंचने के बाद मैं 100 प्रतिशत अच्छा महसूस नहीं कर रही थी.'

Advertisement
Advertisement