scorecardresearch
 

'आउट' होने से बच गए इशांत, वनडे टीम में फेरबदल नहीं

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी 7 मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे 4 मैचों के लिए अपनी जगह बचाने में कामयाब हो गए हैं. बीसीसीआई ने बाकी मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisement
X
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी 7 मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे 4 मैचों के लिए अपनी जगह बचाने में कामयाब हो गए हैं. बीसीसीआई ने बाकी मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisement

सात मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है. मोहाली में शनिवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत जीत के बिल्कुल करीब था, लेकिन इशांत के एक ओवर में 30 रनों ने उससे जीत छीन ली. ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में जीत हासिल की थी, जबकि भारत ने जयपुर में खेला गया दूसरा मैच जीता था.

इस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इशांत, भुवनेश्वर कुमार और विनय कुमार के अलावा टीम में जयदेव उनादकत और मोहम्मद समी के रूप में दो और तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें बाकी के मैचों में मौका मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

ऐसी उम्मीद थी कि चयनकर्ता जहीर खान और स्टार स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में ले सकते हैं, लेकिन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया.

Advertisement

इस सीरीज में अब तक समी, उनादकत, अमित मिश्रा और अंबाती रायडू को मौका नहीं मिल सका है. चौथा मुकाबला रांची में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.

टीम इस प्रकार है:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, विनय कुमार, युवराज सिंह.

Advertisement
Advertisement