राष्ट्रमंडल आयोजन समिति ने स्पष्ट किया कि तीन अक्टूबर से नई दिल्ली में शुरू होने वाले खेलों के दौरान गौमांस नहीं परोसा जाएगा.
राष्ट्रमंडल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘कुछ समय पहले हमने यह फैसला कर चुके हैं कि इन खेलों के दौरान गौमांस नहीं परोसा जाएगा और हमने यह जानकारी इन खेलों में कैटरिंग का काम करने वालों को दे दी है.’
कलमाड़ी ने कहा, ‘हम शुरू से ही इस बारे कहते आ रहे है. यह भ्रम था कि इन खेलों के दौरान गौमांस परोसा जाएगा. उम्मीद है कि अब यह भ्रांति लोगों के दिमाग से निकल गयी होगी.’