भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बिना पावरप्ले वाले ओवरों में चार क्षेत्ररक्षकों के सर्कल के बाहर खड़े होने के मौजूदा वनडे नियम के बारे में कभी कभार शिकायत की है लेकिन आईसीसी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 विश्व कप के अंत तक नियमों में कोई बदलाव करने के मूड में नहीं है.
आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि हम विश्व कप से पहले किसी भी बदलाव पर विचार नहीं करने जा रहे. विश्व कप के बाद आईसीसी क्रिकेट समिति दोबारा इन नियमों की समीक्षा करेगी. जैसा कि मैंने कहा कि हम 50 ओवर के मैच को और आक्रामक बनाना चाहते थे, ताकि यह टी20 क्रिकेट के रोमांच से प्रतिस्पर्धा कर सके.
यह पूछने पर कि यह नियम गेंदबाजों के लिए एक तरह से काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है तो उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अपना रास्ता निकाल ही लेते हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए 42 टेस्ट और 122 वनडे मैच खेलने वाले रिचर्डसन ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी. मुझे लगता है कि गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के पहलू को देखते हुए इससे मैच में आक्रामकता बढ़ी है.
हां, रन प्रति ओवर भले ही बढ़ गए हैं और सपाट पिच पर कभी कभार गेंदबाजों को भी काफी मुश्किल होती है. लेकिन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अब भी गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर है और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. हमें सिर्फ अपनी धारणाओं में बदलाव करने की जरूरत है.