दिल्ली में डेंगू के फैलने के बावजूद भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त पीटर वर्गीस ने कहा है कि उनका देश अगले महीने दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में अपना सबसे बड़ा दल भेजेगा.
वर्गीस ने कहा, ‘हम राष्ट्रमंडल खेलों में 650 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई दल भेज रहे हैं जो अब तक का सबसे बड़ा दल है.’ उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को डेंगू के फैलने समेत भारत में हो रही हर घटना की जानकारी दी जा रही है.
वर्गीस ने कहा, ‘हम उन्हें लगातार जानकारी दे रहे हैं. हमने उन्हें डेंगू बुखार के फैलाव की भी जानकारी दी लेकिन इन बातों से राष्ट्रमंडल खेलों पर कोई असर नहीं होने वाला.’