बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग भारत के खिलाफ आगामी दस जून से होने वाली घरेलू सीरीज में नहीं किया जायेगा.
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इस प्रणाली का प्रयोग किया गया था, लेकिन बीसीसीआई द्वारा डीआरएस के विरोध के मद्देनजर बीसीबी ने एक टेस्ट और तीन वनडे की इस सीरीज के दौरान इस प्रणाली का उपयोग नहीं करने का फैसला लिया है.
नजमुल ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर टीम की नई जर्सी पेश करने के लिए आयोजित समारोह में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'दोनों देशों के बोर्ड की बातचीत के बाद हमने आगमी घरेलू सीरीज में डीआरएस प्रणाली का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया है.
अब तक किसी टीम ने भारत के खिलाफ खेलते हुए इस प्रणाली का उपयोग नहीं किया है.' बांग्लादेश को भारत के खिलाफ एक टेस्ट के बाद तीन एकदिवसीय मैच 18, 21 और 24 जून को खेलना है.
- इनपुट भाषा