जमैका के स्टार धावक उसेन बोल्ट ने अपने करियर को लंबा करने के लिए फास्ट फूड से नाता तोड़ लिया है. इसके अलावा बोल्ट अब 400 मीटर दौड़ में भी हिस्सा नहीं लेंगे.
आईएएएफ के मंगलवार को जारी इनसाइड एथलेटिक्स प्रोग्राम को दिए इंटरव्यू में बोल्ट ने कहा, 'मैंने कई चीजों में कमी की है. पिछले साल जब मैं चोटिल हुआ तो मैंने महसूस किया कि मेरी उम्र बढ़ रही है.'
'बोल्ट ने छोड़ा अपना फेवरेट चिकन नगेट्स'
उन्होंने कहा, 'मैंने स्वस्थ खाना शुरू कर दिया है. यह बलिदान देना इस समय मेरे लिए सबसे मुश्किल चीज है, हमेशा सब्जियां खाना.' छह बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बोल्ट को उनकी नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है और उन्हें चिकन नगेट्स काफी पसंद हैं. बोल्ट ने साथ ही 400 मीटर में दौड़ने की संभावना से भी इनकार किया.
'100 और 200 मीटर दौड़ के साथ आगे जाऊंगा'
उन्होंने कहा, 'मैं इसमें हिस्सा नहीं लेना चाहता. मैंने कोच से कह दिया है कि हम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे प्रयास करना चाहिए लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह नहीं होगा.' बोल्ट ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अपने करियर में 100 और 200 मीटर के साथ आगे बढ़ूंगा. उन्होंने कहा, 'मैंने चार गुणा 400 मीटर के कुछ धावकों से कहा है कि 2017 में मैं सिर्फ 100 मीटर में हिस्सा लूंगा और उसके बाद चार गुणा 400 मीटर में हिस्सा लेने की कोशिश करूंगा.'