राहुल द्रविड़ के साथ शुक्रवार को टी-20 लीग मैच के दौरान बहस करने के कारण गौतम गंभीर की छवि थोड़ी खराब हुई है लेकिन कोलकाता के कप्तान ने साफ किया कि उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज के लिये कभी कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया और वह उनका पूरा सम्मान करते हैं.
यह दूसरा अवसर है जबकि किसी टी-20 लीग मैच में गंभीर इस तरह की झड़प में शामिल हुए. इससे पहले बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली से भी वह मैदान में भिड़ गये थे. शुक्रवार रात कोलकाता की पारी के पांचवें ओवर में पहले मानविंदर बिस्ला और शेन वाटसन के बीच बहस हुई.
तब गेंदबाज ने बल्लेबाज को रन आउट करने की चेतावनी दी थी. द्रविड़ ने बिस्ला को शांत करने की कोशिश की लेकिन यह बल्लेबाज चाहता था कि वह पहले वाटसन को शांत करायें. दूसरे छोर पर खड़े गंभीर भी इस गर्मागर्म बहस में शामिल हो गये.
अगले ओवर में जब वाटसन की गेंद पर दिनेश याग्निक ने गंभीर को स्टंप आउट किया तो ऐसा लगा कि बल्लेबाज ने पवेलियन लौटने से पहले द्रविड़ से बहस की. गंभीर ने हालांकि साफ किया इस तरह की झड़प नहीं हुई थी.
उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘आप लोगों ने इसे गलत ले लिया. मेरे और राहुल भाई के बीच कोई बहस नहीं हुई थी. वह हमेशा सम्मानित साथी रहेंगे. बात का बतंगड़ न बनायें प्लीज.’
गंभीर ने असल में शुक्रवार रात की घटना को जिस तरह से लिया गया उसे हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा, ‘सॉरी मेरे और राहुल बीच कुछ भी नहीं हुआ. मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं.