scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपन क्वालीफायर से सारे भारतीय हुए बाहर

इस साल फ्रेंच ओपन एकल ड्रॉ में कोई भी भारतीय नहीं होगा. युकी भांबरी समेत सारे भारतीय दूसरे दौर के क्वालीफायर मुकाबले में हारकर बाहर हो गए.

Advertisement
X
सोमदेव देववर्मन (फाइल)
सोमदेव देववर्मन (फाइल)

इस साल फ्रेंच ओपन एकल ड्रॉ में कोई भी भारतीय नहीं होगा. युकी भांबरी समेत सारे भारतीय दूसरे दौर के क्वालीफायर मुकाबले में हारकर बाहर हो गए.

Advertisement

युकी को जर्मनी के टिम पुएत्ज ने 6 -4, 6-3 से हराया जबकि रामकुमार रामनाथन को अमेरिका के जारेद डोनाल्डसन ने 6-2, 6-0 से मात दी.

रूस के एवजेनी डोंस्काय ने सोमदेव देववर्मन को दूसरे दौर में 6-2, 6-4 से हराया था. सत्र के दूसरे ग्रैंडस्लैम में भारतीय चुनौती की अगुवाई महिला युगल में सानिया मिर्जा करेगी. रोहन बोपन्ना पुरुष युगल खेलेंगे.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement