scorecardresearch
 

BCCI में बगावत, श्रीनिवासन पर बढ़ा इस्तीफे का दवाब, बोर्ड के दो विकेट गिरे

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को शुक्रवार को तब करारा झटका लगा जब बोर्ड के दो सीनियर पदाधिकारियों सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने इस्तीफा देकर उन पर अपना पद छोड़ने के लिये दबाव बढ़ा दिया.

Advertisement
X
राजीव शुक्‍ला
राजीव शुक्‍ला

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को शुक्रवार को तब करारा झटका लगा जब बोर्ड के दो सीनियर पदाधिकारियों सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने इस्तीफा देकर उन पर अपना पद छोड़ने के लिये दबाव बढ़ा दिया.

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर रहे बोर्ड सचिव जगदाले और कोषाध्यक्ष शिर्के ने श्रीनिवासन को त्यागपत्र भेजकर कहा कि वे क्रिकेट में हाल के घटनाक्रम से बेहद आहत हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि जगदाले चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल मयप्पन और सीएसके फ्रेंचाइजी की मालिक इंडिया सीमेंट, जिसे श्रीनिवासन चलाते हैं, के खिलाफ आरोपों की जांच के लिये गठित तीन सदस्यीय आयोग के सदस्य भी हैं लेकिन उन्होंने जांच समिति से बाहर रहने का फैसला किया है. जगदाले ने कहा, ‘मैंने जांच में शामिल होने में असमर्थता जतायी है.’

शुक्रवार का दिन नाटकीय घटनाक्रम के नाम रहा. जगदाले, शिर्के और संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने श्रीनिवासन से बात करके उनसे शाम तक कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का फैसला करने के लिये कहा और ऐसा नहीं करने पर उन्होंने इस्तीफा देने की धमकी दी थी. श्रीनिवासन ने हालांकि 8 जून को बैठक बुला दी लेकिन दो पदाधिकारियों ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया जिसे बोर्ड प्रमुख को बाहर करने के लिये दबाव की रणनीति माना जा रहा है. दोनों ने हालांकि खंडन किया कि उन्होंने श्रीनिवासन से इस्तीफे देने के लिये कहा है. उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है.

Advertisement

ICC ने BCCI को पहले ही दी थी चेतावनी
फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार बीसीसीआई के बॉस श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन को लेकर चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. एक ऐसा खुलासा जिसने श्रीनिवासन को सीधे-सीधे कठघरे में खड़ा कर दिया है.

मुंबई पुलिस से पूछताछ में गुरुनाथ मयप्पन ने जो खुलासा किया है उसके बाद बीसीसीआई के बॉस एन श्रीनिवासन के लिए पद पर बने रहना आसान नहीं होगा. मुंबई पुलिस के मुताबिक आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने फिक्सिंग को लेकर चेतावनी जारी की थी जिसके बाद मयप्पन ने विंदु दारा सिंह को अलर्ट कर दिया था.

मयप्पन को काफी पहले पता चल चुका था कि आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को आईपीएल में फिक्सिंग और सट्टेबाजी की भनक लग चुकी है. मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक गुरुनाथ मयप्पन ने विंदु दारा सिंह को बताया कि श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन यूनिट ने उसे चेतावनी दी है और इसलिए वो सावधान हो जाए. मुंबई पुलिस के मुताबिक गुरुनाथ मयप्पन ने जैसे ही विंदु को फोन पर अलर्ट किया उसके बाद से उसने दोनों के फोन सर्विलांस पर लगा रखे थे.

बताया ये भी जा रहा है कि आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने इसे लेकर बीसीसीआई को भी चेतावनी जारी की थी. तो क्या आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने पहले बीसीसीआई को अलर्ट किया था? क्या बीसीसीआई के जरिए मयप्पन तक सूचना पहुंची जिसके बाद मयप्पन ने विंदु को अलर्ट किया?

Advertisement

ये नया खुलासा बीसीसीआई के मुखिया श्रीनिवासन की नींद उड़ा सकती है क्योंकि अगर आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने फिक्सिंग को लेकर पहले सावधान किया था तो फिर बीसीसीआई क्या रह रहा था.

उधर बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर की माने तो आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट की ओर से जारी चेतावनी के बारे में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं. अनुराग ठाकुर का कहना है कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा होगी.

श्रीनिवासन का जानकारी होने से इनकार
आईसीसी के अलर्ट के बारे में बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन ने पल्ला झाड़ लिया है. श्रीनिवासन ने कहा कि उन्हें आईसीसी के ऐसे कोई अलर्ट की जानकारी नहीं है. आईसीसी ने कहा था कि आईपीएल में फिकिसंग का पहले ही शक था, और इस बात की जानकारी बीसीसीआई भी दी गई थी.

8 जून को बीसीसीआई की बैठक
फिक्सिंग विवाद के बीच बीसीसीआई ने 8 जून को बैठक बुलाई है. बैठक को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें श्रीनिवासन को हटाने के मुद्दे पर चर्चा मुमकिन है. सूत्रों के मुताबिक 18 एसोसिएशन श्रीनिवासन के खिलाफ हैं.

रत्‍नाकर शेट्टी जानते होंगे
इस खुलासे के बाद आईपीएल कमिश्‍नर राजीव शुक्‍ला ने कहा है कि गुरुनाथ पर आईसीसी के अलर्ट की मुझे कोई जानकारी नहीं है लेकिन इस बारे में बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्‍नाकर शेट्टी को जानकारी हो सकती है.

Advertisement

इस बीच बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने भी इस मामले में किसी तरह की कोई जानकारी होने से इनकार किया है. आईसीसी ने अप्रैल में ही बीसीसीआई को आईपीएल-6 में फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर आशंका जाहिर कर दी थी.

सूत्रों के अनुसार श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद गुरुनाथ ने विंदू को आगाह करते हुए कहा कि आईसीसी की नजर है और सतर्क रहने की जरुरत है. इस बीच मुंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुरुनाथ और सट्टेबाजों की सांठगाठ की पहले भी जानकारी दी गई थी.

Advertisement
Advertisement