एक बार फिर से बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने वाले एन श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है. वे 7 अक्टूबर तक अध्यक्ष पद का कार्यभार नहीं संभाल सकेंगे.
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए बनाई गई कमिटी के खिलाफ बिहार क्रिकेट बोर्ड की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई और श्रीनिवासन को आड़े हाथों लिया.
तल्ख टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई को काम करते रहना चाहिए पर आईपीएल जांच में श्रीनिवासन के हस्तक्षेप की कीमत पर नहीं. ऐसा लगता है कि बोर्ड की कार्यशैली में कुछ गंभीर गड़बड़ी है. कोर्ट ने बीसीसीआई से पूछा कि आपने अपनी विश्वसनीयता क्यों खो दी?
मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही बीसीसीआई और बिहार क्रिकेट संघ से आईपीएल स्पाट फिक्सिंग जांच के लिये समिति के दायरे और प्रकृति को तय करने के लिये कहा.