हॉकी इंडिया ने मलेशिया में छह से 16 अप्रैल तक मलेशिया के इपोह में होने वाले 25वें सुल्तान अजलन शाह कप में भाग लेने के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है जिसकी अगुवाई सरदार सिंह करेंगे. इस टीम में युवाओं को तरजीह दी गई है और आकाशदीप सिंह, पी.आर श्रीजेश, धर्मवीर सिंह, वी.आर रघुनाथ और बिरेन्द्र लाकड़ा को टीम से बाहर रखा गया है.
भारत के अलावा न्यूजीलैंड, 2012 ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, जापान, कनाडा और मेजबान मलेशिया इस सालाना टूर्नामेंट में भाग लेंगे.
एस. सनील होंगे उप कप्तान
टीम में उप कप्तानी एस. सुनील को सौंपी गई है. इसके अलावा दो गोलकीपर, हरजोत सिंह और आकाश अनील चिक्टे, के अलावा टीम में पांच डिफेंडर रूपिंदर पाल सिंह, जसजीत सिंह कुलार, कोठाजीत सिंह, सुरेंदर सिंह और हरमनप्रीत सिंह हैं.
मिडफील्ड में सरदार अगुवाई करेंगे जिसमें दानिश मुज्तबा, चिंगलेनसाना सिंह, मनप्रीत सिंह, एस के उथप्पा और हरजीत सिंह उनके सहायक होंगे.
सुनील, तलविंदर सिंह, मंदीप सिंह, रमनदीप सिंह, निक्किन थिमय्या भारत की फारवर्ड पंक्ति में हैं.
2016 रियो ओलंपिक में कुछ ही महीने का समय रह गया है, सुल्तान अजलन शाह कप टीम की तैयारियों के लिये बेहतरीन पैमाना होगा.
सरदार सिंह ने कहा, ‘भारत का सुल्तान अजलन शाह कप में रिकॉर्ड अच्छा है और हम इसे कायम रखना चाहेंगे. ओलंपिक साल होने के नाते यह टूर्नामेंट काफी अहमियत रखता है क्योंकि इससे हमने पता चलेगा कि हम कहां हैं. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान तथा मेजबान मलेशिया जैसी टीमों के खिलाफ हमें कड़ी प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. यह हमारे लिए नई चीजें और नए संयोजन आजमाने का अच्छा मौका मिलेगा.’
टूर्नामेंट की तैयारियों के लिये भारतीय पुरुष टीम इस समय ट्रेनिंग शिविर में हैं जो बंगलुरु के साई सेंटर में 7 मार्च से शुरू हुआ था.
पांच बार का चैंपियन रह चुका है भारत
भारत का सुल्तान अजलन शाह कप में सफर शानदार रहा है. हॉकी टीम इंडिया ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पांच बार 1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में जीता है जबकि छह मौकों पर ब्रॉन्ज और एक बार 2008 में सिल्वर मेडल हासिल किया.
टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: हरजोत सिंह, आकाश अनील चिक्टे
डिफेंडर: रूपिंदर पाल सिंह, जसजीत सिंह कुलार, कोठाजीत सिंह, सुरेंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह
मिडफील्डर: दानिश मुज्तबा, चिंगलेनसाना सिंह, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, एस के उथप्पा, हरजीत सिंह
फारवर्ड: तलविंदर सिंह, मंदीप सिंह, एस वी सुनील, रमनदीप सिंह, निक्किन थिमय्या.