scorecardresearch
 

प्रो-बॉक्सिंग: विजेंदर की लगातार 12वीं जीत, पस्त हुआ कॉमनवेल्थ चैम्पियन

विजेंदर सिंह प्रो-बॉक्सिंग में अजेय बने हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार देर रात हुई फाइट में दो बार के पूर्व कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेट चैम्पियन घाना के चार्ल्स एदामु को मात दी.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह (Twitter)
विजेंदर सिंह (Twitter)

Advertisement

  • घाना के चार्ल्स एदामु को शिकस्त दी
  • 8वें राउंड में 42 साल का प्रतिद्वंद्वी ढेर

विजेंदर सिंह प्रो-बॉक्सिंग में अजेय बने हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार देर रात हुई फाइट में दो बार के पूर्व कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेट चैम्पियन घाना के चार्ल्स एदामु को मात दी. इसके साथ ही प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में उनकी जीत का सिलसिला जारी है. विजेंदर ने लगातार 12वीं फाइट में जीत दर्ज की.

34 साल के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने 8वें राउंड में 42 साल के अपने प्रतिद्वंद्वी एदामु को ढेर करते हुए फाइट अपने नाम की. बाउट के दौरान विजेंदर आक्रामक दिखे और दूसरे और छठे राउंड में तो उनके मुक्के से घायल एदामु रिंग में ही गिर पड़े थे.

डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरियंटल सुपरमिडलवेट चैम्पियन विजेंदर ने इस साल जुलाई में माइक स्नाइडर को हराकर अपने पेशेवर करियर की लगातार 11वीं जीत दर्ज की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि है कि एदामु को इससे पहले तक 47 फाइटों का अनुभव था, जिसमें से उन्होंने 33 में जीत दर्ज की थी, जबकि 14 में हारे थे. उनके नाम 26 नॉकआउट जीत थी, लेकिन इस बार यह बड़ा अनुभव उनके काम नहीं आया.

प्रो-बॉक्सिंग में विजेंदर का अजेय सफर

1. 10 अक्टूबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन) : ब्रिटेन के सोनी ह्विटिंग को नॉक आउट किया.

2. 7 नवंबर 2015, डब्लिन (आयरलैंड) : ब्रिटेन के डिन गिलेनको नॉक आउट किया.

3. 19 दिसंबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन): बुल्गारिया के सेमट हुसिनोव को नॉक आउट किया.

4. 12 मार्च 2016, लिवरपूल (ब्रिटेन): हंगरी के एलेक्जेंडर होरवैथ को नॉक आउट किया.

5. 30 अप्रैल 2016, लंदन(ब्रिटेन) : फ्रांस के मैटिज रोयर को नॉक आउट किया.

6. 13 मई 2016, बोल्टन(ब्रिटेन) : पोलैंड के आंद्रे सोल्ड्रा को नॉक आउट किया.

7. 16 जुलाई 2016, नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराया (यूनैनिमस डिसिजन, 10 राउंड), डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल जीता.

8. 17 दिसंबर 2016, नई दिल्ली : तंजानिया के फ्रांसिस चेका को नॉक आउट किया. डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार रखा.

9. 5 अगस्त 2017, मुंबई : चीन के जुल्फिकार मैमेतिअली को मात दी(यूनैनिमस डिसिजन, 10 राउंड), डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार रखा और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बने.

Advertisement

10. 23 दिसंबर 2017, जयपुर: अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु को मात देकर (यूनैनिमस डिसिजन, 10 राउंड), अपना डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब का बचाव किया.

11. 14 जुलाई 2019, न्यू जर्सी: अमेरिका के माइक स्नाइडर को नॉक आउट किया.

12. 22 नवंबर 2019, दुबई: घाना के चार्ल्स एदामु को मात दी. (यूनैनिमस डिसिजन, 8 राउंड)

Live TV

Advertisement
Advertisement