scorecardresearch
 

तेंदुलकर-शारापोवा विवाद: शारापोवा के बचाव में उतरी भारतीय बैडमिंटन की ‘ग्लैमर गर्ल’ ज्वाला गुट्

भारतीय बैडमिंटन की ‘ग्लैमर गर्ल’ ज्वाला गुट्टा ने ‘टेनिस सुंदरी’ मारिया शारापोवा को लेकर हुए विवाद को बेतुका करार देते हुए कहा कि इस महान टेनिस खिलाड़ी की आलोचना नहीं की जानी चाहिए कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती क्योंकि क्रिकेट महज कुछ ही देशों में खेला जाता है.

Advertisement
X
ज्वाला गुट्टा
41
ज्वाला गुट्टा

भारतीय बैडमिंटन की ‘ग्लैमर गर्ल’ ज्वाला गुट्टा ने ‘टेनिस सुंदरी’ मारिया शारापोवा को लेकर हुए विवाद को बेतुका करार देते हुए कहा कि इस महान टेनिस खिलाड़ी की आलोचना नहीं की जानी चाहिए कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती क्योंकि क्रिकेट महज कुछ ही देशों में खेला जाता है.

Advertisement

गुट्टा से जब इस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्रिकेट 12 देशों में खेला जाता है, टेनिस 200 देशों जबकि बैडमिंटन 150 देशों में. मैंने आपको जो बातें बताई वो बिल्कुल आसान हैं. अमेरिका में कोई भी क्रिकेट नहीं जानता. आप शारापोवा को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं, पता नहीं यह इतना बड़ा विवाद कैसे बन गया.'

गुट्टा ने कहा, 'यह विवाद सचमुच बेतुका था, इसमें क्या गलत है? अगर वह तेंदुलकर को नहीं जानती. निश्चित रूप से इसमें उनकी कोई गलती नहीं है.'

गौरतलब है कि तेंदुलकर ने विंबलडन में रॉयल बॉक्स में कुछ मैच देखे और जब इस महान क्रिकेटर के बारे में इस शारापोवा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उन्हें नहीं जानती, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने हंगामा मचा दिया था. ट्विटर पर भी इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर ढेर सारे जोक्स शेयर किए गए थे.

Advertisement
Advertisement