scorecardresearch
 

IPL क्रिकेटर परविंदर अवाना को नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पीटा, एक दरोगा निलंबित

उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल चुके तेज गेंदबाज परविंदर अवाना के साथ ट्रैफिक के एक दारोगा और सिपाहियों ने मामूली बात पर मारपीट की.

Advertisement
X
परविंदर अवाना
परविंदर अवाना

उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल चुके तेज गेंदबाज परविंदर अवाना के साथ ट्रैफिक के एक दारोगा और सिपाहियों ने मामूली बात पर मारपीट की. क्रिकेट खिलाड़ी के परिचय देने के बावजूद भी उन लोगों ने उनके साथ अभद्रता की.

Advertisement

इस मामले में दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच सीओ-1 कर रहे हैं. नोएडा के सेक्टर-5 हरौला गांव में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज परविंदर अवाना रहते हैं. बताया जाता है कि गुरुवार को वह सेक्टर-18 वेव मॉल के पास अट्टा अंडरपास से अपनी कार से गुजर रहे थे. इस बीच उनके पास कोई फोन आ गया.

परिवंदर सेक्टर-17 वोडाफोन के शोरूम के सामने कार खड़ी कर दी और बात करने लगे. इसी बीच, ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एचसीपी भगत सिंह, सिपाही सुनील और राजकुमार जीप से वहां पहुंच गए. उन लोगों ने क्रिकेट खिलाड़ी की कार पर चालान कर दिया. अवाना ने जब पुलिसकर्मियों से बात करनी चाही तो वह भड़क उठे और मारपीट करने लगे.

इस पर अवाना ने खुद का परिचय भी दिया पर पुलिसकर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी और अभद्रता करते रहे. मारपीट की इस घटना में परविंदर को गर्दनपर चोट भी लगी. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो एसएसपी ने ट्रैफिक में तैनात एचसीपी भगत सिंह को निलंबित कर पूरे मामले की जांच सीओ-1 को सौंप दी.

Advertisement
Advertisement