scorecardresearch
 

ISL: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने मुंबई को 2-0 से हराया

अपने विदेशी मिडफील्डरों के शानदार खेल के दम पर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने चौथे और बेहद रोमांचक मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 से हरा दिया.

Advertisement
X

अपने विदेशी मिडफील्डरों के शानदार खेल के दम पर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने चौथे और बेहद रोमांचक मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 से हरा दिया. नॉर्थईस्ट के लिए मैच का पहला गोल जाम्बियाई खिलाड़ी कोंदवानी तोंगा ने 57वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल ब्राजीलियाई मिडफील्डर फिलिप दे कास्त्रो ने इंजरी टाइम में किया.

Advertisement

आई-लीग क्लब शिलांग लाजोंग के लिए खेल चुके जाम्बियाई राष्ट्रीय टीम के सदस्य मिडफील्डर तोंगा ने कोके नाम से मशहूर स्पेनिश खिलाड़ी सर्गियो कोंत्रेरास प्रेडो के शानदार पास पर गोल किया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोके ने एक उम्दा चिप पास तोंगा को सिक्स यार्ड बॉक्स में दिया. मुम्बई के गोलकीपर सुब्रत पाल गेंद को रोकने के लिए आगे आए लेकिन तोंगा उनके पहले पहुंचकर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया. इस तरह नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए दो मिडफील्डरों ने एक बेहतरीन गोल किया.

72वें मिनट में मुम्बई की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान में रह गई. फ्रेडी जुंगबर्ग को मांसपेशियों में चोट लगी और वह मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह पर खेलने के लिए कोई खिलाड़ी नहीं बचा था.

इसी बीच 74वें मिनट में पावेल मोव्ल को रेड कार्ड दिखाए जाने के कारण मुम्बई की टीम के नौ खिलाड़ी ही मैदान में रह गए. पावेल ने जेम्स कींस की ओर आ रही गेंद को रोकने के लिए गेंद पर प्रहार न कर सीधे कींस के पैरों पर प्रहार किया. नतीजा मैच में उन्हें दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया और इसका मतलब यह था कि उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Advertisement

इसके बाद नॉर्थईस्ट ने अपना हमला तेज कर दिया. कींस द्वारा दिए गए एक उम्दा पास पर कास्त्रों ने उम्दा गोल किया. वह इससे पहले भी गोल करने का एक मौका गंवा चुके थे लेकिन इस बार कींस के क्रास पास पर वह सही जगह खड़े थे और कोई गलती न करते हुए गेंद को पॉल को छकाते हुए दाएं किनारे पर डाल दिया.

इस जीत ने आठ टीमों की तालिका में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को दूसरे स्थान पर ला दिया है. उसने चार में से दो मैच जीते हैं जबकि एक मैच में उसके हार मिली है और एक मैच बराबरी पर छूटा है. उसके खाते में सात अंक हैं जबकि छह अंकों के साथ चेन्नईयिन एफसी तीसरे स्थान पर है.

मुम्बई की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं और उसे एक में जीत तथा दो में हार मिली है. उसके खाते में तीन अंक हैं और वह तालिका में चौथे नंबर पर है. (IANS से इनपुट)

Advertisement
Advertisement