scorecardresearch
 

उत्तर रेलवे ने रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक को किया सम्मानित किया

ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को उत्तर रेलवे ने सोमवार को सम्मनित किया. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ए.के. पूठिया ने प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस में साक्षी को बधाई देते हुए भविष्य में ढेर सारी सफलताएं प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी.

Advertisement
X
उत्तर रेलवे ने किया साक्षी मलिक को सम्मानित
उत्तर रेलवे ने किया साक्षी मलिक को सम्मानित

Advertisement

ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को उत्तर रेलवे ने सोमवार को सम्मनित किया. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ए.के. पूठिया ने प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस में साक्षी को बधाई देते हुए भविष्य में ढेर सारी सफलताएं प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी. ताकि वो ऐसे ही देश का नाम रोशन करती रहें.

साक्षी को किया रेलवे ने सम्मानित
रेलवे अधिकारी क्लब, स्टेट एंट्री रोड, नई दिल्ली में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबन्धक, उत्तर रेलवे, दिल्ली अरून अरोरा और दिल्ली मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगणों के अलावा कर्मचारियों ने भी साक्षी मलिक को सम्मानित किया. मंडल रेल प्रबन्धक, उत्तर रेलवे, दिल्ली अरून अरोरा ने इस अवसर पर सम्बोधन के दौरान कहा कि साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर देश तथा रेलवे का मान बढ़ाया है. इसके अलावा साक्षी मलिक के कोच कुलदीप सिंह उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में काम करते हैं. इस मौके पर कुलदीप सिंह को भी सम्मानित किया गया.

Advertisement
Advertisement