scorecardresearch
 

फोर्स इंडिया में कुछ भी नहीं बदला: विजय माल्या

विजय माल्या ने रविवार को साफ कर दिया कि उनके यूनाईटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने से उनका फार्मूला-1 टीम सहारा फोर्स इंडिया पर नियंत्रण प्रभावित नहीं होगा.

Advertisement
X
विजय माल्या
विजय माल्या

विजय माल्या ने रविवार को साफ कर दिया कि उनके यूनाईटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने से उनका फार्मूला-1 टीम सहारा फोर्स इंडिया पर नियंत्रण प्रभावित नहीं होगा.

Advertisement

माना जा रहा था कि माल्या का ब्रिटिश स्थित शराब कंपनी डियाजियो के साथ 75 मिलियन डॉलर (लगभग 515 करोड़ रुपये) के करार से उनका आईपीएल टीम रायल चैंलेंजर्स बंगलुर) आरसीबी साथ ही फोर्स इंडिया पर भी नियंत्रण नहीं रहेगा. लेकिन माल्या ने कहा कि वह अब भी फोर्स इंडिया के प्रमुख हैं.

उन्होंने कहा, ‘फोर्स इंडिया में कुछ भी नहीं बदला है. मैं अब भी टीम प्रिंसिपल और प्रबंध निदेशक हूं. यदि आप कर्ज लेते हो तो आपको जमानत के तौर पर कुछ शेयर देने पड़ते हैं. डियाजियो के पास भले ही मेरे शेयर हों लेकिन इससे मालिक नहीं बदला है. मेरी समझ में नहीं आ रहा है सभी इसको मसला क्यों बना रहे हैं.’

माल्या ने कहा, ‘यूनाईटेड स्पिरिट्स से मेरे इस्तीफे का फार्मूला वन से कोई लेना देना नहीं है. वे संबंधित नहीं हैं. एफवन में कुछ भी नहीं बदला है. मालिकाना फॉर्मेट पहले की तरह ही है.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement