scorecardresearch
 

यूएस ओपन: एंडी मरे को हरा नोवाक जोकोविक सेमीफाइनल में

सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Advertisement
X
मरे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविक
मरे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविक

सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जोकोविक ने बुधवार को एशे स्टेडियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के टॉप खिलाड़ी और पूर्व चैंपियन एंडी मरे को चार सेटों तक खिंचे मुकाबले में 7-6, 6-7, 6-2, 6-4 से हराकर लगातार पांचवें साल सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement

पहले दोनों सेट टाई ब्रेकर तक खिंचे, जिसमें पहला सेट जोकोविक ने जीता तो दूसरा सेट जीतकर मरे ने मैच में 1-1 की बराबरी कर ली. जोकोविक ने हालांकि आखिरी दोनों सेट आसानी से अपने नाम करते हुए मैच पर कब्जा कर लिया.

मरे नौ जबकि जोकोविक के आठ एस लगाए. मरे ने जोकोविक 46 की अपेक्षा 47 विनर्स लगाकर आक्रामक खेल दिखाया, हालांकि उन्हें चार डबल फॉल्ट और 65 अनवांछित गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा. जोकोविक अब सेमीफाइनल में जापान के निशिकोरी से भिड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement