फॉर्म में चल रहे सर्बिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को मात दी.
मौजूदा विंबलडन चैंपियन सर्बिया के 31 साल के जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर 55 मिलमैन को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश हासिल कर लिया है.
The Djoker Prevails!@DjokerNole gets past Millman 6-3, 6-4, 6-4 to set up a semifinal encounter against Kei Nishikori...#USOpen pic.twitter.com/NE59ZndaE6
— US Open Tennis (@usopen) September 6, 2018
सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना शनिवार को जापान के खिलाड़ी केई निशिकोरी से होगा.
उल्लेखनीय है कि कोहनी की चोट के कारण पिछले साल जोकोविच इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. इस बार हालांकि उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है.