scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपन: सेमीफाइनल में जोकोविच, निशिकोरी से होगा सामना

 2011 और 2015 में यूएस ओपन खिताब जीतने वाले जोकोविच ने मिलमैन को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया. अंतिम-4 में उनका सामना जापान केई निशिकोरी से होगा.

Advertisement
X
जोकोविक
जोकोविक

Advertisement

फॉर्म में चल रहे सर्बिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को मात दी.

मौजूदा विंबलडन चैंपियन सर्बिया के 31 साल के जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर 55 मिलमैन को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश हासिल कर लिया है.

सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना शनिवार को जापान के खिलाड़ी केई निशिकोरी से होगा.

उल्लेखनीय है कि कोहनी की चोट के कारण पिछले साल जोकोविच इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. इस बार हालांकि उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है.

Advertisement
Advertisement