वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने थकान और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से नाम वापस ले लिया है. सर्बियाई कप्तान बोगडान ओब्राडोविच ने यह जानकारी दी. ओब्राडोविच ने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने रविवार को रात जोकोविच से बात की और उन्होंने कहा कि वह भारत नहीं आ पाएगा. इसका कारण थकान है.’
थकान के अलावा जोकोविच अपनी पत्नी येलेना के साथ भी कुछ समय बिताना चाहते हैं जो उनके पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. यूएस ओपन के सेमीफाइनल में दसवीं वरीय केई निशिकोरी से हारने वाले 27 वर्षीय जोकोविच के स्थान पर इलिजा बोजोलयाच को इस डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मैच के लिये सर्बियाई टीम में लिये जाने की संभावना है. फरवरी में भारत में चैलेंजर सर्किट में खेलने वाले 179वीं रैंकिंग के बाजोलयाच सर्बिया के रिजर्व खिलाड़ी हैं और वह यहां आ रखे हैं.
सर्बिया ने इस मुकाबले के लिये अपनी टीम में 61वीं रैकिंग के डुसान लाजोविच, 108वीं रैकिंग के फिलिप क्रांजीनोविच और युगल विशेषज्ञ नेनाद जिमोनजिच को टीम में रखा है. जिमोनजिच के बेंगलुरु पहुंचने की संभावना है. इस बीच भारत की तरफ से सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी एकल में खेलेंगे जबकि युगल में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी उतरेगी. पेस को टीम में शामिल किये जाने का मतलब है कि मूल टीम में शामिल साकेत मयनेनी इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.