सर्बिया के दिग्गज टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच शादी कर रहे हैं. गुरुवार को मोंटेनग्रो के एड्रियाटिक तट में एक पॉश रिसॉर्ट में वह अपनी गर्लफ्रेंड जेलेना रिस्टिक से शादी करेंगे.
जोकोविच के परिवार के करीबी ने गोपनीयता की शर्त पर समाचार एजेंसी को बताया कि शादी क्रालजिसिना (क्वीन्स) बीच पर होगी. उन्होंने बताया कि धार्मिक समारोह दो दिन बाद होगा जिसमें केवल परिजन और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया है.
जोकोविच ने हाल ही में रोजर फेडरर को हराकर विंबलडन का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है.