दिल्ली बीजेपी ने कॉमनवेल्थ से संबंधित एंबुलेंस और मेडिकल इक्विपमेंट्स की खरीद में घपले का आरोप लगाया है. इस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स की ऑर्गेनाइजिंग कमिटी और दिल्ली सरकार पर एक और घोटाले का आरोप लगा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने एंबुलेंस और मेडिकल इक्विपमेंट्स की खरीद में घपले का आरोप लगाया है.
गुप्ता का आरोप है कि गेम्स के लिए मेडिकल उपकरण बाजार से ऊंची कीमतों पर खरीदे गए. इनमें ट्रॉली बेड्स, शिफ्टिंग ट्रॉली, अल्ट्रासाउंड थेरेपी और शॉर्टवेव डायथर्मी से जुड़े इक्विपमेंट्स प्रमुख हैं. गुप्ता का ये भी आरोप है कि हाई कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने कैट्स एंबुलेंस के बेड़े में पहले तो नई एंबुलेंस नहीं जोड़ीं, लेकिन अब गेम्स के नाम पर कई गुना महंगे किराए पर एंबुलेंस ली जा रही हैं.