scorecardresearch
 

ललित मोदी पर लग सकता है आजीवन प्रतिबंध

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बुधवार को चेन्नई में विशेष आम सभा की बैठक (एसजीएम) बुलाने की अनुमति दे दी है जिससे पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी पर वित्तीय अनियमिताओं के लिये संभावित आजीवन प्रतिबंध लगाने के लिये बीसीसीआई का रास्ता भी साफ हो गया.

Advertisement
X
ललित मोदी
ललित मोदी

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बुधवार को चेन्नई में विशेष आम सभा की बैठक (एसजीएम) बुलाने की अनुमति दे दी है जिससे पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी पर वित्तीय अनियमिताओं के लिये संभावित आजीवन प्रतिबंध लगाने के लिये बीसीसीआई का रास्ता भी साफ हो गया.

Advertisement

एसजीएम की अध्यक्षता निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन कर सकते हैं. इसे मोदी पर अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर चर्चा करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिये बुलाया गया है. मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के लिय दो तिहाई मतों की जरूरत पड़ेगी.

इसका सीधा मतलब है कि आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष पर प्रतिबंध लगाने के लिये 31 इकाईयों में से कम से कम 21 इकाईयों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) को छोड़कर पूरी संभावना है कि बीसीसीआई की कोई भी अन्य इकाई मोदी का समर्थन नहीं करेगी.

यहां तक कि पीसीए का मामला भी इस पर निर्भर करेगा कि कौन एसजीएम में उसका प्रतिनिधित्व करता है. पीसीए अध्यक्ष आईएस बिंद्रा मोदी के समर्थक रहे हैं जबकि सचिव एम पी पांडोव अड़ियल रवैये के लिये नहीं जाने जाते हैं.’

Advertisement
Advertisement