scorecardresearch
 

'Sachin' को 'Sachine' लिखने वाले CAB ने अंजलि को बना डाला 'मिस्टर'

सचिन तेंदुलकर के नाम की गलत स्पेलिंग लिखने वाले बंगाल क्रिकेट संघ ( सीएबी) को आज फिर शर्मसार होना पड़ा. बड़े इलेक्ट्रानिक स्कोरबोर्ड पर सचिन की पत्नी का 'मिस्टर' अंजलि लिखकर स्वागत किया गया.

Advertisement
X
सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर
सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के नाम की गलत स्पेलिंग लिखने वाले बंगाल क्रिकेट संघ ( सीएबी) को आज फिर शर्मसार होना पड़ा. बड़े इलेक्ट्रानिक स्कोरबोर्ड पर सचिन की पत्नी का 'मिस्टर' अंजलि लिखकर स्वागत किया गया.

Advertisement

सचिन के 199वें टेस्ट में सीएबी की तरफ से दो दिन में यह दूसरी गलती है. हाई कोर्ट छोर पर लगी बड़ी स्क्रीन पर लंच के दौरान लिखा था, वेलकम 'मिस्टर अंजलि तेंदुलकर एंड मास्टर अर्जुन तेंदुलकर.'

अंजलि अपने बेटे अर्जुन के साथ लंच के समय प्रेसीडेंट बॉक्स में पहुंची थी लेकिन बड़ी स्क्रीन पर गलत संदेश दिया गया. कुछ मिनट बाद गलती में सुधार कर दिया गया लेकिन तब तक जो नुकसान होना था वह हो चुका था.

तेंदुलकर के 199वें टेस्ट मैच के लिये अति उत्साह दिखाने के लिए कड़ी आलोचना झेल चुके सीएबी ने कल बड़े बिलबोर्ड पर सचिन के नाम की गलत स्पेलिंग लिखी थी. कैब ने तब इसके लिए निजी एजेंसी को दोषी ठहराया था.

मंगलवार को भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी प्रेस कान्फ्रेंस में आते ही सीएबी की गलती की तरफ इशारा किया. जब उनसे सचिन को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पहले ये बताओ कि सचिन के नाम की स्पेलिंग किसने गलत लिखी है स्टेडियम में? यह बहुत बड़ी गलती है.'

Advertisement

दरअसल, उस बैनर पर Sachin की जगह 'Sachine' छपा हुआ था. धोनी ने जैसे ही इस गलती की ओर इशारा किया, CAB के अधिकारी एक्शन में आ गए.

विवाद खड़ा होने के बाद CAB के ट्रेजरार बिश्वरूप डे ने कहा, 'यह बैनर बनाने वाली एजेंसी की गलती से हुआ. हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया और इसके बाद जल्द ही इस बैनर को हटा दिया गया.'

सीएबी कोषाध्यक्ष बिश्वरूप डे ने इसे बड़ा मसला बनाने के लिये धोनी की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'वह गलती के बारे में हमें बता सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा उचित नहीं समझा.'

Advertisement
Advertisement