scorecardresearch
 

SalaamCricket में बोले अरुण पुरी, अब फोकस वर्ल्ड कप 2015 पर

आज तक के सलाम क्रिकेट कॉनक्लेव की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी के भाषण के साथ शुरू हुई. उन्होंने कॉनक्लेव की शुरुआत करते हुए कहा कि इस दिनभर के ऐतिहासिक कॉनक्लेव में क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी यादों को हमारे साथ साझा करेंगे.

Advertisement
X
सलाम क्रिकेट कॉन्क्लेव
सलाम क्रिकेट कॉन्क्लेव

आज तक के सलाम क्रिकेट कॉनक्लेव की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी के भाषण के साथ शुरू हुई. उन्होंने कॉनक्लेव की शुरुआत करते हुए कहा कि इस दिनभर के ऐतिहासिक कॉनक्लेव में क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी यादों को हमारे साथ साझा करेंगे. SalaamCricket कॉन्क्लेव में वर्ल्डकप के महारथियों का मेला

Advertisement

पढ़ें अरुण पुरी का पूरा भाषणः

सुप्रभात देवियों और सज्जनों, सलाम क्रिकेट में आपका स्वागत है.
इंडिया टुडे ग्रुप अक्सर राजनीति और बिजनेस पर कॉनक्लेव आयोजित करता है लेकिन आप सभी जानते हैं कि अब क्रिकेट में भी राजनीति और बिजनेस शामिल हो चुका है. क्रिकेट अब स्टार पावर और मनोरंजन में बॉलीवुड के समान हो चुका है. क्रिकेट एक खेल है लेकिन उसमें चकाचौंध करने की क्षमता है. क्रिकेट के खिलाड़ी बॉलीवुड के टॉप सितारों की तरह बड़े हो चुके हैं. इसके लिए हमने सलाम सचिन का आयोजन किया जिसमें टॉप खिलाड़ी और लोग शामिल हुए और इसके साथ ही इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से क्रिकेट कॉनक्लेव की शुरुआत हुई. हमारे आयोजन को जबरदस्त कामयाबी मिली इसलिए हमने एक और सलाम क्रिकेट कॉनक्लेव शुरू करने का फैसला किया और आज हम सब यहां मौजूद हैं. सलाम क्रिकेट कॉनक्लेव का फोकस वर्ल्ड कप 2015 है जो सिर्फ 4 महीना दूर है.

Advertisement

देवियों और सज्जनों, राजनीति की तरह क्रिकेट का भी एक चक्र होता है. 70 के दशक के मध्य में वेस्टइंडीज की टीम लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने के बाद शीर्ष पर थी. 80 के दशक के मध्य में 1987 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चुनौती पेश करनी शुरू कर दी और ऐसी इकलौती टीम बनी जिसने लगातार तीन बार 1999, 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप जीता और ये अभी भी एक रिकॉर्ड है. लेकिन ये वही वक्त था जब दक्षिण एशिया के देशों ने अपनी उपस्थिति दिखाई शुरू की. भारत ने 1983 वर्ल्ड कप जीतकर सबको चौंका दिया था और क्रिकेट पर वित्तीय पकड़ बनानी शुरू कर दी थी. इमरान खान की पाकिस्तानी टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में नया प्रयोग किया और दिखाया कि कैसे लक्ष्य का पीछा कर खिताब जीता जाता है.

Salaam Cricket का लाइव कवरेज देखने के लिए क्लिक करें...

भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीतकर ये दिखा दिया कि क्रिकेट का सुपर पावर वही है. इस वक्त तक इंडियन प्रीमियर लीग ने भारत को क्रिकेट की सत्ता सौंप दी थी. अब भारत अपने खिताब की रक्षा के लिए उतरेगा उस उम्मीद और भरोसे के साथ जो इससे पहले अबतक नहीं दिखा था. मौजूदा चैंपियन टीम के लिए चुनौती काफी बड़ी है. क्या वो अपने खिताब को बचा पाएंगे या नहीं. आज सलाम क्रिकेट में इसी विषय पर चर्चा होगी. आज हमारे साथ चर्चा के लिए पिछले विजेता कप्तान एम एस धोनी के अलावा 7 वर्ल्ड कप विजेता मौजूद हैं और इससे अच्छा मंच और भला क्या हो सकता है. ये इतिहास में पहला मौका है जब एक ही समय पर, एक ही मंच पर सभी विश्व विजयी कप्तान हैं. धोनी, जैसाकि आप सभी जानते हैं इस वक्त भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में व्यस्त हैं. हालांकि सीरीज को बीच में ही रद्द कर दिया गया लेकिन भारतीय टीम का पहले से प्लान तय होता है इसलिए धोनी इस वक्त यहां नहीं हैं. वैसे हम चर्चा करेंगे कि धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तान हैं या नहीं.

Advertisement

मैंने 2003 में जोहानिसबर्ग में वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखा था. 1983 के 20 साल बाद हम फिर से फाइनल में थे. भारत के कप्तान थे शेर की तरह मजबूत सौरव गांगुली. दुर्भाग्यवश हम ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार गए और रिकी पोंटिंग की टीम ने ट्रॉफी जीत ली. आज ये दोनों यहां एक साथ मौजूद हैं. उसी तरह 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाले कपिल देव जिन्होंने क्लाइव लॉयड के हैट्रिक लगाने के सपने को तोड़ा था, यहां मौजूद हैं और साथ ही क्लाइव लॉयड भी. कपिल देव के दिखाए राह पर एशिया की दो टीमें श्रीलंका और पाकिस्तान ने भी खिताब पर कब्जा जमाया. कप्तान थे अर्जुन राणातुंगा और इमरान खान, ये दोनों भी आज हमारे साथ हैं.

इमरान खान, जिन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की प्रतिभा को नई दिशा दी. उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान को बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट को खुद पर भरोसा करने की सीख दी. वो खास सम्मान के हकदार हैं. क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान इस्लामाबाद में धरना पर बैठे हैं लेकिन वीडियो अप लिंग के जरिए वो हमसे जुड़ रहे हैं. इस आयोजन को और सफल बनाने के लिए इमरान, आपका शुक्रिया. आज हमारे साथ दो और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान इंजमाम उल हक और आमिर सोहेल भी मौजूद हैं. ये दोनों विश्व विजयी टीम के सदस्य रह चुके हैं. सलाम क्रिकेट कॉनक्लेव अधूरा रहेगा अगर हम ऑस्ट्रेलिया के दो कप्तान एलेन बॉर्डर और स्टीव वॉ का जिक्र ना करें. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को सपने देखना सीखाया. ये अनोखा मौका होगा जब एलेन बॉर्डर और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर इस मंच पर अपने अनुभव साझा करेंगे. हम सभी जानते हैं कि अभी भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाती है.

Advertisement

कुल मिलाकर इस दिनभर के कार्यक्रम में 13 कप्तान मौजूद रहेंगे. दुनिया के 13 टॉप क्रिकेट कप्तान आज यहां अपने खास अनुभव और यादों को सभी के साथ बाटेंगे. 2011 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द सीरीज युवराज सिंह की चर्चा भी यहां जरूरी है. कैसे उन्होंने कैंसर को हराकर फील्ड पर फिर से वापसी की. जैसाकि हम सभी जानते हैं 2011 वर्ल्ड कप के दौरान ही उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पहली बार पता चला. आज हमारे साथ भारतीय क्रिकेट के नटखट लड़के हरभजन सिंह भी मौजूद हैं. पीयूष चावला, जो 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा थे, वो भी जीत की कहानी हमसे बताएंगे. मुझे उम्मीद है कि इस ऐतिहासिक मौके पर क्रिकेट के दिग्गजों के साथ आप सभी लुत्फ उठाएंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि दिन के आखिर में आप सभी अपने आप को एक विजेता की तरह महसूस करेंगे. क्योंकि उस वक्त तक हम ये जान पाएंगे कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कैसे घर लाएंगे.

आप सभी का यहां आने के लिए एक बार फिर शुक्रिया.

Advertisement
Advertisement