scorecardresearch
 

बिंद्रा की अगुवाई में रियो के प्रदर्शन की समीक्षा चाहता है शूटिंग एसोसिएशन

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने पूर्व ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा की अगुआई में विशेष समिति के गठन का प्रस्ताव रखा है जो रियो ओलंपिक खेलों में निशानेबाजों के उम्मीद से कमतर प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा करेगी.

Advertisement
X
अभिनव बिंद्रा होंगे इस समीक्षा समिति के अध्यक्ष
अभिनव बिंद्रा होंगे इस समीक्षा समिति के अध्यक्ष

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा की अगुआई में विशेष समिति के गठन का प्रस्ताव रखा है जो रियो ओलंपिक खेलों में निशानेबाजों के उम्मीद से कमतर प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा करेगी.

Advertisement

रियो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा और बिंद्रा को छोड़कर 12 सदस्यीय टीम के अन्य सदस्य उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे. निशानेबाजों के प्रदर्शन से देश का निशानेबाजी जगत काफी निराश है.

महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘एनआरएआई रियो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजी टीम के प्रदर्शन के आकलन और जवाबदेही तय करने के लिए जल्द ही एक स्वतंत्र समिति के गठन की घोषणा करेगा.’ पैनल के साथ ही ऐसे कदमों की सिफारिश करने की उम्मीद है जिससे कि भविष्य में ऐसा नहीं दोहराया जाए.

हीना सिद्धू, मानवजीत सिंह संधू, गगन नारंग, जीतू राय और अपूर्वी चंदेला सहित अन्य निशानेबाजों ने लचर प्रदर्शन करके देश को निराश किया.

एनआरएआई अब निशानेबाजी दल के इस खराब प्रदर्शन के कारणों को जानने की कोशिशों में जुटा है. पिछले तीन ओलंपिक खेलों में पदक जीतने के बाद इस बार भारतीय का अब तक का सबसे बड़ा दल रियो खेलों से खाली हाथ लौटा था.

Advertisement

जांच पैनल के कई मुद्दों की जांच करने की उम्मीद है जिसमें निशानेबाजों के निजी कोचों की सेवाएं लेना, फॉर्म की जगह प्रसिद्धि के आधार पर निशानेबाजों का चयन और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट, लक्ष्य फाउंडेशन, एंगलियन मेडल हंट और गो स्पोर्ट्स जैसी निजी गैर सरकारी संस्थाओं की भूमिका शामिल है. सू़त्रों का कहना है कि एनआरएआई चाहता है कि पैनल सिफारिश करे कि सभी निशानेबाजी गतिविधियों का महासंघ के नियंत्रण में केंद्रीयकरण हो. बिंद्रा के अलावा समिति में एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया, पूर्व राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियन मनीषा मल्होत्रा और दो पत्रकारों को शामिल किया जा सकता है.

एनआरएआई अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने रियो में भारतीय निशानेबाजों का सफर खत्म होने के बाद खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement
Advertisement