न्यूजीलैंड ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी.
केन विलियमसन (नाबाद 145) की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने खराब शुरूआत से उबर कर कल पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 279 रन बनाए.
इसके जवाब में मेजबान टीम 252 रन पर सिमट गयी और उसे 27 रन की हार का मुंह देखना पड़ा.
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली 0-2 की हार को पीछे छोड़कर वनडे श्रृंखला अपने नाम कर ली.
विलियमसन ने सिर्फ 136 गेंद में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 145 रन की पारी खेलते हुए अपने कैरियर का तीसरा शतक जड़ा. न्यूजीलैंड के दक्षिण अफ्रीका टूर पर यह मेहमान टीम के लिये दूसरा शतक है. इससे पहले मार्टिन गुप्टिल ने दिसंबर में दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद 101 रन की विजयी पारी खेली थी.
विलियमसन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अचानक लगातार ओवरों में दो रन आउट से उनकी लय पटरी से उतर गयी. दक्षिण अफ्रीका के पांच खिलाड़ी रन आउट हुए.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रीम स्मिथ और कोलिन इंग्राम की मदद से नियंत्रण में लग रही थी, इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 139 रन की भागीदारी की.
लेकिन पूर्व कप्तान स्मिथ 31वें ओवर में रन आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे, वह 66 रन पर थर्ड मैन पर जेम्स फ्रैंकलिन द्वारा फेंके गये शानदार थ्रो पर रन आउट हुए.
अगले ही ओवर में नये कप्तान फाफ डु प्लेसिस शार्ट कवर से नाथन मैकुलम द्वारा रन आउट हुए. इंग्राम तीन ओवर बाद मिड आफ पर 79 रन पर कैच दे बैठे और (कप्तान एबी डिविलियर्स के निलंबन और चोटिल हाशिम अमला की अनुपस्थिति में) दक्षिण अफ्रीका का गैर अनुभवी बल्लेबाजी लाइन अप संभलने में असफल रहा.
इससे पहले विलियमसन ने ग्रांट इलियट (48) के साथ उस समय तीसरे विकेट के लिए 21.2 ओवर में 127 रन की साझेदारी की जब टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 32 रन तक सलामी बल्लेबाजों मार्टिन गुप्टिल (00) और बीजे वाटलिंग (12) के विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.
इन दोनों के अलावा हालांकि न्यूजीलैंड का अन्य कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. रोरी क्लेनवेल्स ने इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 42वें ओवर में सात विकेट पर 212 रन था लेकिन विलियमसन ने नाथन मैकुलम (19) और काइल मिल्स (नाबाद 15) के साथ अंतिम आठ ओवर में 67 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्ने मोर्कल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 71 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. लोनवाबो सोतसोबे ने 38 जबकि क्लेनवेल्ट ने 45 रन देकर दो दो विकेट चटकाए.