scorecardresearch
 

NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने विंडीज का 2-0 से किया सफाया, टेस्ट रैंकिंग में AUS को टक्कर

न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 12 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ कर लिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के समकक्ष शीर्ष पर भी पहुंच गई.

Advertisement
X
Kyle Jamieson is named Player of the Series (@ICC)
Kyle Jamieson is named Player of the Series (@ICC)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 12 रनों से दी मात
  • टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया के समान 116 अंक हो गए
  • विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पछाड़ा

न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 12 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ कर लिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के समकक्ष शीर्ष पर भी पहुंच गई. इस जीत से न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया के समान 116 अंक हो गए हैं, जो टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भी न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गई. 

Advertisement

वेस्टइंडीज ने चौथे दिन सोमवार को छह विकेट पर 244 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पहली पारी में 329 रनों से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलते हुए उसे पारी की हार टालने के लिए 85 रनों की जरूरत थी.

वेस्टइंडीज टीम 317 रनों पर आउट हो गई, जो इस सीरीज में उसका सर्वोच्च स्कोर था. बारिश के कारण खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ, लेकिन न्यूजीलैंड ने सकारात्मक शुरुआत की. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर दिन में चौथे ओवर में आउट हो गए.

होल्डर ने 61 रन बनाए और जोशुआ डा सिल्वा के साथ 82 रनों की साझेदारी भी की. उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया. अल्जारी जोसेफ ने दो छक्के और तीन चौके समेत 24 रन बनाए, लेकिन साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे. साउदी का यह मैच में 7वां विकेट था और उनके कुल 296 विकेट हो गए हैं. वह न्यूजीलैंड के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले रिचर्ड हैडली और डेनियल वेटोरी के बाद तीसरे गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

टेस्ट क्रिकेटमें पदार्पण करने वाले विकेटकीपर डा सिल्वा ने 77 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन नील वेग्नर की गेंद पर आउट हो गए. आखिरी बल्लेबाज शेनॉन गैब्रियल को वेग्नर ने खाता खोले बिना बोल्ड कर दिया.
 

Advertisement
Advertisement