न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 12 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ कर लिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के समकक्ष शीर्ष पर भी पहुंच गई. इस जीत से न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया के समान 116 अंक हो गए हैं, जो टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भी न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गई.
वेस्टइंडीज ने चौथे दिन सोमवार को छह विकेट पर 244 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पहली पारी में 329 रनों से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलते हुए उसे पारी की हार टालने के लिए 85 रनों की जरूरत थी.
It's neck and neck at the top of the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings. Australia are still No.1 with 116.461 rating points 📈
— ICC (@ICC) December 14, 2020
New Zealand are just behind with 116.375 👀
Full rankings: https://t.co/79zdXNIBv3 pic.twitter.com/mceTjXfHEu
Here's how the #WTC21 standings look after the #NZvWI series 👀
— ICC (@ICC) December 14, 2020
What position is your team at? pic.twitter.com/GaraAZEbz5
वेस्टइंडीज टीम 317 रनों पर आउट हो गई, जो इस सीरीज में उसका सर्वोच्च स्कोर था. बारिश के कारण खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ, लेकिन न्यूजीलैंड ने सकारात्मक शुरुआत की. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर दिन में चौथे ओवर में आउट हो गए.
होल्डर ने 61 रन बनाए और जोशुआ डा सिल्वा के साथ 82 रनों की साझेदारी भी की. उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया. अल्जारी जोसेफ ने दो छक्के और तीन चौके समेत 24 रन बनाए, लेकिन साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे. साउदी का यह मैच में 7वां विकेट था और उनके कुल 296 विकेट हो गए हैं. वह न्यूजीलैंड के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले रिचर्ड हैडली और डेनियल वेटोरी के बाद तीसरे गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं.
टेस्ट क्रिकेटमें पदार्पण करने वाले विकेटकीपर डा सिल्वा ने 77 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन नील वेग्नर की गेंद पर आउट हो गए. आखिरी बल्लेबाज शेनॉन गैब्रियल को वेग्नर ने खाता खोले बिना बोल्ड कर दिया.