scorecardresearch
 

2015 विश्व कप की तैयारी में मददगार साबित होगा न्यूजीलैंड दौरा: धोनी

न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी ने कहा कि 'जहां तक अनुभव का सवाल है, अगला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाना है इसलिए ज्यादातर खिलाड़ियों को विकेट का एहसास हो जाएगा.'

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

महेन्द्र सिंह धोनी अपनी टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर रवाना हो गए हैं. न्यूजीलैंड में टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को इस चुनौती का बखूबी एहसास है. वैसे धोनी चाहते भी नहीं हैं कि उनके खिलाड़ियों को केकवॉक मिले. उन्होंने उम्मीद जताई की टीम को न्यूजीलैंड से अच्छी टक्कर मिलेगी और नए खिलाड़ियों को वहां के ग्राउंडस और पिचों को समझने में मदद मिलेगी.

Advertisement

न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी ने कहा कि 'जहां तक अनुभव का सवाल है, अगला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाना है इसलिए ज्यादातर खिलाड़ियों को विकेट का एहसास हो जाएगा. जब मैं पहली बार न्यूजीलैंड गया था, फील्डिंग पोजिशन काफी भ्रामक थी और वहां के मैदान का आकार भी बहुत असामान्य है.'

उन्होंने कहा कि हमें फाइन लेग बहुत गहरा रखना पड़ा था और विकेटकीपिंग कोण से यह स्क्वायर लेग दिख रहा था और ऐसे में सामंजस्य बिठाने में समय लगता है. हालांकि धोनी ने आशा जताई की ये दौरा अच्छा और रोमांचक रहेगा. भारतीय कप्तान का मानना है कि उनकी टीम में काफी प्रतिभाएं हैं और कई नए खिलाड़ी हैं जो अच्छा कर रहे हैं.

धोनी का मानना है कि वर्ल्ड कप की टीम कड़ी और बड़ी लड़ाइयां जीतकर ही बनाई जा सकती है. रही बात टेस्ट की तो टीम इंडिया को वहां दक्षिण्‍ा अफ्रीका जैसी परेशानी नहीं आनी चाहिए. न्यूजीलैंड की टीम वनडे और टी-20 में ताकतवर है, लेकिन टेस्ट में अब भी वो भारत से मीलों पीछे है. जाहिर है इस फॉर्मेट में मनोवैज्ञानिक बढ़त भारत के पास होगी. दूसरी बात ये भी है कि टेस्ट से पहले पांच वनडे और एक टी-20 होना है इसलिए खिलाड़ियों के पास पिच और परिस्थितियों को समझने का पूरा मौका भी होगा.

Advertisement
Advertisement