न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 659 रनों पर समाप्त घोषित कर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 362 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की. कप्तान केन विलियमसन ने चौथा दोहरा शतक जड़ा, जबकि हेनरी निकोल्स और डेरेल मिशेल ने शतक जड़े. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 8 रन बनाए हैं और उसने शान मसूद (0) का विकेट गंवा दिया है.
30 साल के विलियमसन ने 238 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 364 गेंदों का सामना किया. इस पारी के दौरान उन्होंने 28 चौके लगाए. विलियसन ने हेनरी निकोल्स (157) के साथ चौथे विकेट के लिए 369 रन जोड़े, जो न्यूजीलैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड है. यह न्यूजीलैंड के लिए किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
🇳🇿 Another fantastic day of Test cricket for New Zealand 🙌
— ICC (@ICC) January 5, 2021
Will they wrap up victory on day four or will we see a fightback from Pakistan? 👀#NZvPAK SCORECARD ▶ https://t.co/eVFtwym5wg pic.twitter.com/8DGPkHg7IP
मोहम्मद अब्बास ने निकोल्स को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी, जिसके बाद विलियमसन ने डेरेल मिशेल (नाबाद 102) के साथ छठे विकेट के लिए 133 रन जोड़े. विलियमसन की पारी का अंत चाय के विश्राम से ठीक पहले हुआ जब फहीम अशरफ पर लगाया गया उनका ढीला शॉट शान मसूद ने कैच में बदला. निकोल्स ने अपनी पारी में 291 गेंदें खेलीं तथा 18 चौके और एक छक्का लगाया.
💯💯 Kane Williamson brings up his double ton!
— ICC (@ICC) January 5, 2021
What an innings by the New Zealand captain! That is his fourth double century - joint-highest with Brendon McCullum among 🇳🇿 batsmen!#NZvPAK SCORECARD ▶ https://t.co/eVFtwym5wg pic.twitter.com/gp0U4dlaqt
मिशेल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पारी समाप्त घोषित कर दी. मिशेल ने काइल जेमिसन (नाबाद 30) के साथ 74 रनों की अटूट साझेदारी की. मिशेल की 112 गेंदों की पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल हैं.
न्यूजीलैंड ने सुबह 3 विकेट पर 286 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. विलियमसन ने मंगलवार को ही अपना 24वां टेस्ट शतक पूरा कर दिया था. उन्होंने 112 रन और निकोल्स ने पिंडली की चोट के बावजूद 89 रन से पारी आगे बढ़ाई. दूसरे दिन 2 जीवनदान पाने वाले निकोल्स को तीसरे दिन भी पाकिस्तान के फील्डरों ने 2 मौके दिए. अजहर अली और नसीम शाह ने उनके कैच छोड़े.
विलियमसन ने 123वें रन पर पहुंचते ही टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन (7115) पूरे किए. वह रॉस टेलर (7,379) और स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं. इसके बाद विलियमसन और निकोल्स ने न्यूजीलैंड की तरफ से चौथे विकेट की साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले का रिकॉर्ड टेलर और जेसी राइडर के नाम पर था, जो उन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ नेपियर में (271 रन) बनाया था. न्यूजीलैंड दो मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे है.
पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 8 रन बनाए हैं, लेकिन शान मसूद आउट हो चुके हैं. वह खाता नहीं खेल पाए. उन्हें काइल जेमिसन ने टिम साउदी के हाथों कैच कराया. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 156 रन बनाने के बाद से मसूद ने 8 पारियां खेली हैं और चार बार 'शून्य' पर लौटे.