भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने की कवायद में जुटे चेतेश्वर पुजारा ने वनडे टीम में चयन के लिए अपना दावा और मजबूत करने के इरादे से गेंदबाजी भी शुरू कर दी है. पुजारा ने कहा कि अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह बना सकते हैं.
पुजारा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने नेट्स पर गेंदबाजी भी शुरू कर दी है, जिससे कि मैं कामचलाउ गेंदबाज के रूप में योगदान दे सकूं. अगर कप्तान चाहता है तो मैं अपनी काम चलाउ गेंदबाजी से अपनी टीम की मदद करना चाहता हूं. मैं अपने खेल में सुधार करना चाहता हूं जिसमें सबसे अहम ऑन द राइस खेलना है. मैंने खास क्षेत्रों को लक्ष्य बनाया है जिसमें मेरी बल्लेबाजी का आकलन भी शामिल है. इससे लंबे समय में मुझे मदद मिलेगी.’ पुजारा ने कहा कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर बेताब हैं.
उन्होंने कहा, ‘अगर मैं आईपीएल में खुद को साबित कर पाया तो मुझे भरोसा है कि मैं वनडे में भी सफलता हासिल कर सकता हूं. मैंने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कुछ अच्छी पारियां खेली थी, जो साबित करता है कि मुझमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सफल होने की प्रतिभा भी है. यह आगामी भविष्य में और ज्यादा मौके हासिल करने का हिस्सा है.’
पिछले साल अगस्त में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से पुजारा ने सिर्फ दो वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और हाल में एशिया कप के महज औपचारिकता के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिलने से कई लोग निराश थे. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच की आखिरी 11 में पुजारा और तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे को मौका नहीं देकर प्रयोग नहीं करने पर टीम प्रबंधन को लताड़ लगाई थी. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि ‘मौजूदा चहेते खिलाड़ियों’ के होते हुए रिजर्व खिलाड़ियों की सफलता के डर से टीम प्रबंधन ने समान टीम को उतारने का फैसला किया.
भारत के बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिचों पर जूझना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने टीम में बदलाव नहीं किए. भारत को अब जब अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करनी है तब पुजारा को पता है कि उनके पास सीमित समय है. उन्होंने कहा, ‘यह अधिक से अधिक मौके मिलने से जुड़ा है. मुझमें खेल के तीनों प्रारूपों में सफल होने की क्षमता है.’
पुजारा ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है जहां वह तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ की जगह भरने में सफल रहे हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में लगभग 60 का औसत है जिसमें उन्होंने छह शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं. आईपीएल के सातवें टूर्नामेंट के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके साथ करार किया है और पुजारा ने कहा कि वह इस आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर खुश हैं.
पुजारा ने कहा, ‘वनडे में मेरा घरेलू रिकॉर्ड अच्छा है. घरेलू मैचों में मैंने अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मुझे टी20 से सामंजस्य बैठाने में समस्या नहीं होगी.’ उन्होंने कहा, ‘ट्वेंटी20 में लोग आपसे बड़े शॉट की उम्मीद करते हैं. मुझे पहली गेंद से ही आक्रामक रुख दिखाना होगा. मुझे जोखिम उठाने होंगे. मैंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और अच्छी बात यह है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अब भी मेरे पास एक महीने का समय है.’