तेल मंत्रालय ने कहा कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पदक विजेताओं को पांच लाख से दस लाख रुपए तक के नकद इनाम देगा.
पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड :पीएसपीबी: ने आज यह घोषणा की. सरकारी बयान के अनुसार राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी को दस लाख रु, रजत पदक विजेता को 7.5 लाख रु तथा कांस्य पदक विजेता को पांच लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.
बोर्ड के संरक्षक पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने इसे महत्वपूर्ण फैसला करार दिया है जो देश में खेलों को बढावा देने के काम आएगा.
यह बोर्ड सायना नेहवाल, चेतन आनंद, ज्वाला गुट्टा, शरद कमल, रोहन बोप्पना सहित अनेक खिलाड़ियों और एथलीटों की प्रतिस्पर्धा के लिए प्रायोजित कर रहा है. पीएसपीबी से सम्बद्ध लगभग 50 खिलाड़ी इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
बोर्ड के अध्यक्ष और तेल कंपनी ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर एस शर्मा ने कहा कि इस घोषणा से खिलाड़ियों का उत्साह बढेगा तथा वे दिल्ली राष्टमंडल खेल में देश का गौरव बढाने के लिए और भी अधिक उत्साह से उतरेंगे.
पेट्रोलियम स्पार्ट्स प्रोमोशन बोर्ड :पीएसपीबी: देश में खेलों को बढावा देने में लगा है. यह बोलपुर :प.बंगाल: में तीरंदाजी और अजमेर में टेबल टेनिस अकादमी चला रहा है.