scorecardresearch
 

पदक जीतने वालों को नकद इनाम देगा तेल मंत्रालय

तेल मंत्रालय ने कहा कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पदक विजेताओं को पांच लाख से दस लाख रुपए तक के नकद इनाम देगा.

Advertisement
X

Advertisement

तेल मंत्रालय ने कहा कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पदक विजेताओं को पांच लाख से दस लाख रुपए तक के नकद इनाम देगा.

पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड :पीएसपीबी: ने आज यह घोषणा की. सरकारी बयान के अनुसार राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी को दस लाख रु, रजत पदक विजेता को 7.5 लाख रु तथा कांस्य पदक विजेता को पांच लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.

बोर्ड के संरक्षक पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने इसे महत्वपूर्ण फैसला करार दिया है जो देश में खेलों को बढावा देने के काम आएगा.

यह बोर्ड सायना नेहवाल, चेतन आनंद, ज्वाला गुट्टा, शरद कमल, रोहन बोप्पना सहित अनेक खिलाड़ियों और एथलीटों की प्रतिस्पर्धा के लिए प्रायोजित कर रहा है. पीएसपीबी से सम्बद्ध लगभग 50 खिलाड़ी इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Advertisement

बोर्ड के अध्यक्ष और तेल कंपनी ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर एस शर्मा ने कहा कि इस घोषणा से खिलाड़ियों का उत्साह बढेगा तथा वे दिल्ली राष्टमंडल खेल में देश का गौरव बढाने के लिए और भी अधिक उत्साह से उतरेंगे.

पेट्रोलियम स्पार्ट्स प्रोमोशन बोर्ड :पीएसपीबी: देश में खेलों को बढावा देने में लगा है. यह बोलपुर :प.बंगाल: में तीरंदाजी और अजमेर में टेबल टेनिस अकादमी चला रहा है.

Advertisement
Advertisement