scorecardresearch
 

इंग्लैंड टीम में ओली पोप शामिल, छह महीने पहले चोटिल हो गए थे

मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व पृथकवास की अवधि पूरी होने के बाद बुधवार को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया.

Advertisement
X
Ollie Pope (Getty)
Ollie Pope (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाक के खिलाफ मैच में पिछले साल अगस्त में चोटिल हुए थे
  • कंधे की हड्डी खिसकने के बाद ऑपरेशन कराया गया था
  • पहले टेस्ट के लिए चुने जाने पर 5वें या छठे नंबर पर उतरेंगे

मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व पृथकवास की अवधि पूरी होने के बाद बुधवार को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया. 23 साल के पोप को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल अगस्त में आखिरी टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी.

Advertisement

ओली पोप के कंधे की हड्डी खिसकने के बाद ऑपरेशन कराया गया था. रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे पोप श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ गए थे, हालांकि वह टीम का हिस्सा नहीं थे. इससे उन्हें इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ रिहैब और उपमहाद्वीप के हालात के अनुकूल खुद को ढालने में मदद मिली.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘सरे के बल्लेबाज ओली पोप को भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.’ 

देखें- आजतक LIVE TV

इसमें कहा गया, ‘पोप अगस्त 2020 में लगी बाएं कंधे की चोट से से पूरी तरह उबर चुके हैं. इंग्लैंड की मेडिकल टीम संतुष्ट है कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं.’ पहले टेस्ट के लिए चुने जाने पर वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement