scorecardresearch
 

ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट में फेल, अस्थाई तौर पर सस्पेंड

ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले भारतीय पहलवान सुमित मलिक को बुल्गारिया में हाल ही में क्वालिफायर के दौरान डोप परीक्षण में विफल रहने के बाद अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. टोक्यो खेलों के शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले यह देश के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी का सबब है.

Advertisement
X
Wrestler Sumit Malik (File)
Wrestler Sumit Malik (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो खेलों के शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले लगा ये झटका
  • सुमित मलिक को अब 10 जून को अपना ‘बी’ नमूना देना होगा

ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले भारतीय पहलवान सुमित मलिक को बुल्गारिया में हाल ही में क्वालिफायर के दौरान डोप परीक्षण में विफल रहने के बाद अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. टोक्यो खेलों के शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले यह देश के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी का सबब है.

Advertisement

यह लगातार दूसरा ओलंपिक है, जब खेलों के शुरू होने से कुछ दिन पहले डोपिंग का मामला मिला है. इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक से कुछ सप्ताह पूर्व नरसिंह पंचम यादव भी डोपिंग जांच में विफल हो गए थे और उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

राष्ट्रमंडल खेलों (2018) के स्वर्ण पदक विजेता मलिक ने बुल्गारिया स्पर्धा में 125 किग्रा वर्ग में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था, जो पहलवानों के लिए कोटा हासिल करने का आखिरी मौका था. इस मामले के बाद 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक में भाग लेने का इस 28 साल के पहलवान का सपना लगभग खत्म हो गया.

भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) ने कल (3 जून) भारतीय कुश्ती महासंघ को सूचित किया कि सुमित डोप टेस्ट में विफल हो गए हैं. अब उन्हें 10 जून को अपना ‘बी’ नमूना देना है.

Advertisement

मलिक घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें ये चोट ओलंपिक क्वालिफायर शुरू होने से पहले राष्ट्रीय शिविर के दौरान लगी थी. उन्होंने अप्रैल में अल्माटी में एशियाई क्वालिफायर में भाग लिया था, लेकिन कोटा हासिल करने में सफल नहीं हुए.

मई में सोफिया में आयोजित विश्व ओलंपिक क्वालिफायर में हालांकि मलिक ने फाइनल में पहुंचकर कोटा अर्जित किया. वह हालांकि चोट के कारण फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में नहीं उतरे थे. ओलंपिक से पहले अपने चोटिल घुटने को पूरी तरह से ठीक करने के लिए मलिक डब्ल्यूएफआई द्वारा टोक्यो कोटाधारी पहलवानों के लिए आयोजित पोलैंड की अभ्यास यात्रा पर नहीं गए थे.

सूत्र ने बताया, ‘उन्होंने अनजाने में कुछ लिया होगा. वह अपने चोटिल घुटने के इलाज के लिए कोई आयुर्वेदिक दवा ले रहे थे और उनमें कुछ प्रतिबंधित पदार्थ हो सकते थे.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन इन पहलवानों को सावधान रहना चाहिए था, वे ऐसी दवाओं के लेने से होने वाले जोखिम के बारे में जानते हैं.’ मलिक का बी नमूना भी अगर पॉजिटिव आता है, तो उन्हें खेल से प्रतिबंधित किया जा सकता है.

उन्हें निलंबन को चुनौती देने का अधिकार है, लेकिन यह स्पष्ट है कि जब तक सुनवाई होगी और फैसला आएगा, तब तक वह ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने से चूक जाएंगे. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में 8 कोटा हासिल किए हैं. इनमें 4 पुरुष और इतनी ही महिला पहलवान शामिल हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement