scorecardresearch
 

ओलंपिक मेडलिस्‍ट इयान थोर्प का खुलासा, 'मैं गे हूं!'

ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया की खबर के मुताबिक ओलंपिक में 5 बार स्‍वर्ण पदक जीतने वाले तैराक इयान थोर्प जल्‍द खुद के गे होने की घोषणा कर सकते हैं. बताया जाता है कि इयान ऐसा एक टीवी इंटरव्‍यू में करने वाले हैं, जिसे माइकल पार्किंसन होस्‍ट करेंगे. यह टॉक शो रविवार को ऑन एयर होना है.

Advertisement
X
इयान थोर्प की फाइल फोटो
इयान थोर्प की फाइल फोटो

ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया की खबर के मुताबिक ओलंपिक में 5 बार स्‍वर्ण पदक जीतने वाले तैराक इयान थोर्प जल्‍द खुद के गे होने की घोषणा कर सकते हैं. बताया जाता है कि इयान ऐसा एक टीवी इंटरव्‍यू में करने वाले हैं, जिसे माइकल पार्किंसन होस्‍ट करेंगे. यह टॉक शो रविवार को ऑन एयर होना है.

Advertisement

गौरतलब है कि 2012 में अपनी जीवनी में थोर्प ने लिखा था कि वह गे नहीं हैं और महिलाओं की ओर आकर्षित होते हैं. इयान ने लिखा था कि उन्‍हें बच्‍चे पसंद हैं और एक दिन परिवार बनाने की इच्‍छा रखते हैं. थोर्प ने 2012 में ही तैराकी से संन्‍यास भी लिया था. इयान ने अपने ओलंपिक करियर में 5 गोल्‍ड, 3 सिल्‍वर और 1 ब्रॉन्‍ज मेडल समेत 22 वर्ल्‍ड रेकॉर्ड्स बनाए हैं.

इयान के गे होने की खबर प्रकाशित करते हुए द संडे टेलिग्राफ ने बिना किसी का नाम लिए लिखा है, 'इयान थोर्प ने अपनी सेक्‍सुअलिटी का खुलासा किया और बहादुरी के साथ स्‍वीकार किया कि वह गे हैं.' दूसरी ओर, टॉक शो के प्रोमो में भी होस्‍ट माइकल को सेक्‍सुअलिटी से संबंधित सवाल पूछते दिखाया गया है, हालांकि सवाल पर इयान के जवाब को प्रोमो में जगह नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement