ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओलंपिक में पांच बार गोल्ड मेडल जीत चुके स्विमर इयान थोर्प सिडनी की सड़क पर बदहवास हालत में मिले. थोर्प नशे की हालत में एक वैन में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
31 वर्षीय थोर्प को दो हफ्तों में दूसरी बार अस्पताल ले जाया गया है. टेन न्यूज के मुताबिक तड़के तीन बजे सिडनी की एक सड़क पर उन्हें देखा गया. एक 14 वर्षीय लड़के ने तब अलार्म बजाया जब उसने अपने घर के बाहर आवाज सुनी और देखा कि थोर्प वैन में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
थोर्प बदहवास हालत में थे और नशे में थे. पुलिस ने थोर्प का नाम नहीं लिया, लेकिन पुष्टि की कि उन्होंने तड़के तीन बजे के अलार्म पर कार्रवाई की जिसमें एक वाहन के निकट एक व्यक्ति को देखने की बात कही थी. प्रवक्ता ने कहा, 'उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. कोई अधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई और किसी पुलिस कार्रवाई की संभावना नहीं है.'
थोर्प के प्रबंधन ने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इस बात की पुष्टि की कि अवसाद के उपचार के लिए थोर्प को निजी रिहैबिलिटेशन क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. उनके प्रबंधन ने बताया कि थोर्प की बदहवासी का कारण दर्द निवारक और तनाव कम करने की दवाइयां थी. पिछले हफ्ते मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि थोर्प तनाव और शराबखोरी के कारण रिहैबिलिटेशन में थे. लेकिन उस समय उनके हैंडलर्स ने इससे इनकार किया था.