फीफा वर्ल्डकप 2014 में मेजबान देश ब्राजील को फुटबॉल के इतिहास में सबसे करारी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बुरी तरह पटखनी देने का काम बीती रात जर्मनी ने किया. जब उन्होंने ब्राजील को फुटबॉल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 7-1 से हराया. ऐसा ही एक कारनामा दशकों पहले भारत भी कर चुका है. मौका था ओलंपिक का और इवेंट था हॉकी.
भारत ने हिटलर के नेतृत्व में आक्रामक रणनीति पर सवार देश जर्मनी को उसी की मांद में चुनौती दी थी. मेजर ध्यानचंद के नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने जर्मन हॉकी टीम को जर्मनी में हुए ओलंपिक में 8-1 से हराया था. खास बात यह है कि इस मैच का वीडियो भी मौजूद है. इसमें भारतीय हुनर साफ देखा जा सकता है.
भारतीय टीम के गोल करने के बाद किनारे सूट बूट में सजे बैठे भारतीयों को खुशी से उछलते हुए भी साफ देखा जा सकता है. इस वीडियो को इन दिनों फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है.
देखें 1936 का वीडियो, जब जर्मनी को भारत ने 8-1 से हराया था