भारतीय पुरुष हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान का आगाज अगले साल 24 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. महिला टीम उसी दिन नीदरलैंड्स से पहला मैच खेलेगी. आठ बार की चैम्पियन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप-बी में बेल्जियम, नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका हैं.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में होने थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आठवां और आखिरी ओलंपिक स्वर्ण 1980 में मॉस्को में जीता था. वह चार दशकों से पदक के लिए इंतजार कर रही है. उसे 25 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से, 27 जुलाई को स्पेन, 29 जुलाई को गत चैम्पियन अर्जेंटीना और 30 जुलाई को जापान से खेलना है.
How excited are you? Tell us using emojis! 😍🕺#IndiaKaGame #Tokyo2020 #WorldEmojiDay https://t.co/kD4q0y0k4Y
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 17, 2020
महिला वर्ग में भारत को पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. पूल-बी में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन, चीन और जापान हैं. महिला टीम 24 जुलाई को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने के बाद जर्मनी (26 जुलाई), ब्रिटेन (28 जुलाई), अर्जेंटीना (29 जुलाई) और जापान (30 जुलाई) से खेलेगी.
पहले हॉकी स्पर्धा 25 जुलाई से सात अगस्त 2020 के बीच होनी थी. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को संशोधित कार्यक्रम के साथ मैचों के क्रम और स्थान में भी बदलाव का ऐलान किया. अगले साल ओलंपिक में पुरुष हॉकी का पहला मैच जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा, जबकि महिला वर्ग के पहले मैच में विश्व चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड्स का सामना भारत से होगा.
दोनों पूल से शीर्ष चार टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी. पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल एक, तीन और पांच अगस्त को होंगे. महिला वर्ग में ये मुकाबले दो , चार और छह अगस्त को खेले जाएंगे.