scorecardresearch
 

'बंदूक' होने के कारण शूटर गगन नारंग को फ्लाइट में चढ़ने से रोका

ओलंपिक मेडलिस्ट गगन नारंग और उनके साथी शूटर्स को उस समय बेरुखी का सामना करना पड़ा जब पेरिस एयरपोर्ट पर उन्हें एयर फ्रांस ने फ्लाइट बोर्ड करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उनके पास हथियार थे.

Advertisement
X
गगन नारंग
गगन नारंग

ओलंपिक मेडलिस्ट गगन नारंग और उनके साथी शूटर्स को उस समय फजीहत झेलनी पड़ी, जब पेरिस एयरपोर्ट पर उन्हें एयर फ्रांस ने फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया. वजह यह बताई गई कि इन शूटरों के पास 'हथियार' थे. हालांकि बाद में खुद गगन नारंग ने इस बात को ऊपर तक पहुंचाया, तब जाकर मामला सलट पाया.

Advertisement

अमेरिका में शूटिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा लेकर पांचवें पायदान पर रहे नारंग भारत लौट रहे थे, तब उनके साथ ये सब कुछ हुआ. एयर फ्रांस ने उन्हें फ्लाइट बोर्ड करने से इसलिए रोक दिया क्योंकि उनके सामान में बंदूक थी. गगन नारंग जाने-माने शूटर हैं और यात्रा के दौरान उनके पास शूटिंग से जुड़े साजोसामान के अलावा शूटिंग गन होती है.

नारंग ने अपनी नाराजगी फेसबुक पर जाहिर करते हुए एयरपोर्ट की एक फोटो और एक पोस्ट शेयर की. नारंग ने इस पोस्ट में लिखा- 'ये आश्चर्यजनक है. एयर फ्रांस ने हमें अपनी फ्लाइट पर चढ़ने नहीं दिया और जब हम न्यू जर्सी से पेरिस पहुंचे तो हमारे लिए गेट बंद कर दिया. वो कहते हैं कि हमारे पास हथियार है और डेल्टा ने हमें इसके बारे में सूचना नहीं दी थी तो आप फ्लाइट बोर्ड नहीं कर सकते हैं. समय कम है. वो अब हमारा सामान और बंदूकें रिलोकेट करने की कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement

बहरहाल, गनीमत यह रही कि समय रहते एयर फ्रांस को अक्‍ल आ गई और गगन नारंग और उनके साथी शूटर्स विमान में सवार हो सके.

Advertisement
Advertisement