भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने स्वीकार किया कि ओमान की टीम भारतीय टीम से अच्छी है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2018 फीफा फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर्स के दूसरे राउंड के अपने पहले मुकाबले में जब भारतीय टीम ओमान के विरूद्ध उतरेगी तो टीम पर कोई दबाव नहीं होगा.
ओमान के खिलाफ भारत की संभावनाओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में छेत्री ने कहा हम जानते हैं कि हम लोग एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलने वाले हैं, ओमान की टीम हमसे बेहतर है. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने और सकारात्मक मानसिकता से खेलने की जरूरत है जिससे प्रतिद्वंदी टीम को कड़ी चुनौती मिले. मैच की पूर्वसंध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जो किसी भी तरह के दबाव या तनाव से दूर हैं. यह हमारे लिए मददगार साबित होगा.
छेत्री से जब सैन्य प्रशिक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा प्रशिक्षण अच्छा था इससे हमें आपस में सामंजस्य बिठाने में आसानी होगी. लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है जो निर्णायक साबित हो सकती है. छेत्री से जब यह पूछा गया कि गोल करने के लिहाज से अच्छा और खराब सत्र उनके लिए मायने रखता है या नहीं? तो उन्होंने कहा अगर आप मेरे इस सत्र के आंकड़े देखते हैं तो मैं ईमानदारी से कहूंगा कि यह मेरे लिए मायने रखता है. सुनील छेत्री इस सत्र में अभी तक खेले 28 मैचों में सिर्फ 11 गोल ही कर पाए हैं.
- इनपुट भाषा