पांच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन जीत नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में भी जीत नहीं दर्ज कर पाए.रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक ने आनंद को ड्रॉ पर रोक लिया. इस टूर्नामेंट में आनंद का यह लगातार तीसरा ड्रॉ मैच था, टूर्नामेंट के तीन दौर बीतने के बाद आनंद 1.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में अभी अभी छह दौर बाकी हैं. टूर्नामेंट के अन्य मैचों में अमेरिका के हिकारू नकामूरा ने इटली के फेबियानो कारूआना को हराया जबकि वेसलीन टोपालोव ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को मात दी. जबकि विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को हालैंड के अनीश गिरी के खिलाफ जीत के करीब पहुंचकर ड्रा से संतोष करना पड़ा.
कार्लसन के हमवतन जोन लुडविग हैमर ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से ड्रा खेला. टूर्नामेंट के तीन राउंड खत्म होने के बाद नकामूरा और टोपालोव 2.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं जबकि गिरी उनसे आधा अंक पीछे है, वहीं आनंद , कारूआना और लाग्रेव 1.5 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. जबकि मैग्नस कार्लसन आधा अंक लेकर आखिरी स्थान पर हैं.
इनपुट भाषा